दिल्ली में सिर्फ दोपहिया वाहन हैं 70 लाख, कुल गाड़ियों की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान
Vehicles in Delhi:
आर्थिक समीक्षा के अनुसार अन्य वाहन श्रेणी में सर्वाधिक 27.56 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. (फाइल फोटो - पीटीआई)
आर्थिक समीक्षा के अनुसार अन्य वाहन श्रेणी में सर्वाधिक 27.56 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. (फाइल फोटो - पीटीआई)
देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की संख्या मार्च 2018 तक बढ़कर 1.09 करोड़ तक पहुंच गई. इनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल सहित 70 लाख से अधिक दोपहिया वाहन शामिल हैं. वित्त वर्ष 2018-19 की दिल्ली की आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई है. समीक्षा शनिवार को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. समीक्षा के मुताबिक दिल्ली में प्रति हजार व्यक्तियों पर वाहनों की संख्या 317 से बढ़कर 598 पर पहुंच गई. हालांकि, वाहनों की संख्या में सालाना वृद्धि की दर जहां 2005-06 में 8.13 प्रतिशत थी वहीं 2017-18 में वृद्धि दर कम होकर 5.81 प्रतिशत रह गई.
वास्तविक संख्या को लेकर मतभेद
समीक्षा के अनुसार, इन वाहनों में कार और जीप की संख्या 32,46,637 तथा ऑटोरिक्शा की संख्या 1,13,074 है. मोटरसाइकिलों और स्कूटर सहित दोपहिया वाहनों की कुल संख्या इस दौरान 7.12 प्रतिशत बढ़कर 70,78,428 पर पहुंच गई. समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की वास्तविक संख्या को लेकर मतभेद हैं. दिल्ली में आसपास के क्षेत्रों में पंजीकृत वाहनों की संख्या भी काफी है. यही वजह है कि 2017- 18 में दिल्ली में पंजीकृत वाहनों की संख्या की वृद्धि दर कम होकर 5.81 प्रतिशत ही रही.
अन्य वाहन श्रेणी में सर्वाधिक वृद्धि
आर्थिक समीक्षा के अनुसार अन्य वाहन श्रेणी में सर्वाधिक 27.56 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. हालांकि, इस दौरान टैक्सियों की संख्या में 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसमें कहा गया है कि परिवहन विभाग दिल्ली में वाहनों की वास्तविक संख्या का आकलन करने के प्रयास कर रहा है. इसमें उन वाहनों को भी शामिल किया जायेगा जो खस्ताहालात में पहुंच चुकी हैं और उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
TRENDING NOW
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में दोपहिया, कार, वैन का इस्तेमाल करने वाले परिवारों की संख्या बढ़ी है जबकि परिवहन के लिये साइकिल का इस्तेमाल करने वाले परिवारों की संख्या 2001 के 37.6 प्रतिशत से घटकर 2011 में 30.6 प्रतिशत रह गई.
(इनपुट एजेंसी से)
08:47 PM IST