कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट, फ्लाइट पर भी असर
Indian Railways: रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. उत्तर, पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं.
लवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है. (जी बिजनेस)
लवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है. (जी बिजनेस)
पूरे उत्त्तर भारत में खराब मौसम का असर ट्रेनों के आने-जाने पर देखा जा रहा है. दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें शनिवार को भी लेट से चल रही हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) के मुताबिक, घने कोहरे (dense fog) की वजह से ये ट्रेनें लेट से आ रही हैं. ये ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं. नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चल रही हैं. इसी तरह, दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट, वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही हैं.
रेलवे के अनुसार, कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट हो रही हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. उत्तर, पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं. रेलवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्लाइट पर भी है असर
कोहरे की वजह से कई एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से एयर इंडिया की 12 बजे वाली दिल्ली-गया फ्लाइट करीब 45 मिनट की देरी से 12 बजकर 45 मिनट प पर उड़ान भरेगी. इसी तरह, दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की 12 बजकर 20 मिनट वाली फ्लाइट करीब 40 मिनट की देरी से 1 बजे उड़ान भरेगी. इसके अलावा कई इंटरनेशनल फ्लाइट में भी देरी की सूचना है.
12:36 PM IST