दिल्ली में खोए मोबाइल फोन को खोजना होगा आसान, पोर्टल लॉन्च
वेबसाइट पर कोई भी अपने खोए हुए या चोरी के फोन की शिकायत करा सकता है. लेकिन यहां शिकायत करने से पहले फोन चोरी होने या गुम होने की एफआईआर जरूर करानी होगी.
इस व्यवस्था को हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया था.
इस व्यवस्था को हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया था.
मुंबई (mumbai) की तरह दिल्ली (delhi) में भी अब लोग अपने खोए या चोरी मोबाइल फोन (mobile phone) का पता लगा सकेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (ravishankar prasad) ने सोमवार को एक वेब पोर्टल पेश किया. यह दिल्ली में खोए और चोरी मोबाइल को बंद करवाने और उसका पता लगाने (ट्रेसिंग) की सुविधा देगा. इस पहल को प्रायोगिक आधार पर सितंबर में मुंबई में पेश किया गया था. एक बयान में कहा गया है कि इस पोर्टल के दिल्ली में शुरू होने से ग्राहक अपने खोये और चोरी फोन को बंद कराने के लिए अनुरोध कर सकेंगे। यही नहीं, फोन को ढूंढने योग्य जानकारियां पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की जा सकेंगी.
वेबसाइट पर कोई भी अपने खोए हुए या चोरी के फोन की शिकायत करा सकता है. लेकिन यहां शिकायत करने से पहले फोन चोरी होने या गुम होने की एफआईआर जरूर करानी होगी. वेबसाइट के जरिये शिकायत डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी उस मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को ब्लॉक कर देगा. उसके बाद फोन किसी काम का ही नहीं रह जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
इस व्यवस्था को हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया था. इसके सफल होने पर इसे धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा. इस लॉन्च के पीछे कोशिश एक तो सुरक्षा है और दूसरी कनेक्टिविटी है. सुरक्षा इसलिए ताकि मोबाइल से कोई खिलवाड़ न करे. दिल्ली में मोबाइल फोन खोने के मामले काफी अधिक हैं, हर रोज सैकड़ों मोबाइल फोन खोते हैं और कई के तो मामले भी दर्ज नहीं कराए जाते हैं.
06:19 PM IST