MG Motor ने इस पेट्रोलियम कंपनी के साथ किया करार; 22000 पेट्रोल पंप पर इंस्टॉल होंगे डीसी फास्ट चार्जर
MG Motor Partnership With HPCL: इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) इंफ्रास्ट्रक्चर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ करार किया है.
MG Motor Partnership With HPCL: ब्रिटिश की कार मैन्युफैक्चरिगं कंपनी MG Motor इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) इंफ्रास्ट्रक्चर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ करार किया है. एमजी मोटर इंडिया ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ साझेदारी की है. एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वह एचपीसीएल के साथ मिलकर देशभर के प्रमुख राजमार्गों और शहरों में 50 kw और 60 kw डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी.
ईवी ऑनर्स को होगी आसानी
वाहन कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी ईवी उपयोगकर्ताओं को लंबी दूरी और अंतर-शहर आवागमन के दौरान ईवी चार्जर की उपलब्धता बढ़ाने पर केंद्रित है. एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि भारत में एचपीसीएल का विशाल नेटवर्क और महत्वपूर्ण उपस्थिति यह सुनिश्चित करेगी कि देशभर में मौजूदा और संभावित ईवी उपयोगकर्ताओं को हमारे चार्जिंग समाधान तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त हो.
HPCL के पास 22000 पेट्रोल पंप
एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (हाईवे रिटेलिंग) राजदीप घोष ने कहा कि कंपनी के पास 22,000 से अधिक पेट्रोल पंप का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है और वह ग्राहकों को हरित ईंधन उपलब्ध कराकर एक पर्यावरण अनुकूल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, एचपीसीएल का लक्ष्य दिसंबर, 2024 तक 5,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है.
MG Motor इस कंपनी को डिलिवर करेगी ईवी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमजी मोटर इंडिया ने Vertelo के साथ करार किया है. कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि 3000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डिलिवर करने के लिए कंपनी ने Vertelo के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि Vertelo इंटीग्रेटेड फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म है. एमजी मोटर चरणबद्ध तरीके से इन व्हीकल्स की डिलिवरी करेगी. ये पार्टनरशिप सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की सुविधा पर फोकस करेगा.
04:49 PM IST