₹5000 तक जाएगा यह Defence PSU Stock, इस हफ्ते आया 750 रुपए का बड़ा उछाल
Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर की कंपनी BEML के शेयर में ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पिछले 3 महीने में इसने 70% का जोरदार रिटर्न दिया है. जानिए टारगेट डीटेल क्या है.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है और डिफेंस शेयरों में फिर से जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. इस सेक्टर की कंपनी BEML यानी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड का शेयर बीते हफ्ते शुक्रवार को 4795 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते शेयर में 19 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 4722 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है.
BEML Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जब यह शेयर 4260 रुपए के स्तर पर था तब खरीद की सलाह दी गई. गिरावट आने वाले पर 4100 रुपए के रेंज में ADD करें. पहला टारगेट 4641 रुपए का है और दूसरा 5000 रुपए का दिया गया है. शुक्रवार को स्टॉक में 17% की जोरदार तेजी दर्ज की गई और पहला टारगेट पूरा हो चुका है. अगर किसी कारणवश शेयर में गिरावट आती है तो 3880 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
BEML Share में क्यों खरीद की सलाह?
ब्रोकरेज ने कहा कि इस महीने स्टॉक ने 3400 रुपए का लो बनाया और अब बड़ा ब्रेकआउट मिला है. टेक्निकल आधार पर स्टॉक 20 और 50 दिन के SMA शॉर्ट मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. 200 दिन के EMA यानी एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर स्टॉक है. RSI इंडिकेटर्स तेजी का संकेत दे रहा है और अभी भी यह ओवरबाउट जोन में नहीं है.
BEML Share Price History
TRENDING NOW
पिछले कुछ समय में BEML के प्रदर्शन की बात करें तो इस हफ्ते 750 रुपए यानी करीब 19% की तेजी आई है. दो हफ्ते का रिटर्न करीब 8 फीसदी, एक महीने का रिटर्न 24 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न 70 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी, छह महीने में 85 फीसदी और एक साल में 210 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST