पैसेंजर्स की एक गलती भर रही है रेलवे का खजाना, दो महीने में हो गई 63 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई
Railway Income: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि अप्रैल से मई-2024 की अवधि में बिना टिकट पैसेंजर्स के 9.04 मामलों में 63.62 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है.
Railway Income: सेंट्रल रेलवे ने सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए सभी मंडलों में उपनगरीय, मेल एक्सप्रेस, यात्री सेवाओं और विशेष ट्रेनों में गहन टिकट जांच की. वरिष्ठ अधिकारी बिना टिकट यात्रा के कारण होने वाले राजस्व नुकसान और यात्रा के दौरान वास्तविक यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.
अप्रैल-मई में हुई कितनी कमाई
मध्य रेल ने अप्रैल से मई-2024 की अवधि के लिए अनाधिकृत और अनियमित यात्रियों के 9.04 लाख मामलों से 63.62 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है. यह उपरोक्त अवधि के लिए 55.48 करोड़ के आनुपातिक लक्ष्य के मुकाबले राजस्व में 14.67% की वृद्धि है.
मई में हुई 28.44 करोड़ रुपये की कमाई
मई-2024 के दौरान, मध्य रेल (Central Railway) ने अनाधिकृत और अनियमित यात्रियों के 4.29 लाख मामलों से 28.44 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो माह के लिए आनुपातिक राजस्व लक्ष्य 27.74 करोड़ से 2.54% अधिक है.
किस डिविजन में हुई कितनी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल से मई-2024 की अवधि के लिए आय और मामलों का मंडलवार विवरण इस प्रकार है.
- मुंबई मंडल ने 4.07 लाख मामलों से 25.01 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
- भुसावल मंडल ने 1.93 लाख मामलों से 17.07 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
- नागपुर मंडल ने 1.19 लाख मामलों से 7.56 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
- सोलापुर मंडल ने 54.07 हजार मामलों से 3.10 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
- पुणे मंडल ने 83.10 हजार मामलों से 6.56 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
- मुख्यालय ने 46.81 हजार मामलों से 4.30 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
09:42 AM IST