MARUTI की सेल हुई तेज, दिवाली के महीने में इन 3 कंपनियों पर हुई धनवर्षा
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल अक्टूबर में अच्छी रही है. साथ ही बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सेल में भी उछाल आया है.
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में बढ़ी है. (Dna)
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में बढ़ी है. (Dna)
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल अक्टूबर में अच्छी रही है. साथ ही बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सेल में भी उछाल आया है.
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में बढ़ी है. कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 4.5 प्रतिशत ज्यादा कारें बेचीं. कंपनी ने कुल 1,53,435 कार की सेल की. जबकि सितंबर 2019 की तुलना में बिक्री 25.4 पर्सेंट बढ़ गई है. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं तो सितंबर 2019 में 1.22 लाख गाड़ियां बिकी.
दूसरी तरफ बजाज ऑटो की बिक्री सालाना आधार पर 9 पर्सेंट घटी है, लेकिन सितंबर के मुकाबले कंपनी की बिक्री 15 पर्सेंट बढ़ी है. पुणे स्थित बजाज कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर महीने के दौरान घरेलू बाजार में कुल 2,42,516 यूनिट बेचे. जबकि पिछले साल इसी महीने में वाहनों की बिक्री संख्या 2,81,582 थी. इस अवधि के दौरान हालांकि विभिन्न देशों को भेज दी गई कुल 1,56,397 इकाइयों के साथ निर्यात में तीन फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा अक्टूबर में बिक्री में गिरावट को थामने में कामयाब रही. इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 11 प्रतिशत गिरकर 49,193 इकाई रही. इसके मुकाबले अक्टूबर 2018 में उसने 55,350 वाहन बेचे थे. इस साल सितंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत गिरकर 40,692 इकाई पर थी.
एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर में एसयूवी हेक्टर की 3,536 कार बेचीं. कंपनी ने कहा कि यह कंपनी का पहला मॉडल है, जिसे इस साल जून में पेश किया गया था. हेक्टर की 38,000 इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है.
07:21 PM IST