Lockdown: कस्टमर जल्द करा सकेंगे कार सर्विसिंग, खुल रहे कंपनियों के डीलर स्टोर और सर्विस सेंटर
कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी रेनॉ (Renault India) ने देशभर में अपने ऐसे कुछ स्टोर और सर्विस सेंटर ओपन कर रही है. इसी तरह, घरेलू ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भी देश के कई हिस्सों में अपने सेंटर खोलने शुरू किए हैं.
माना जा रहा है कि धीरे-धीरे और भी कंपनियां आगे आएंगी. (Pixabay)
माना जा रहा है कि धीरे-धीरे और भी कंपनियां आगे आएंगी. (Pixabay)
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अगर आपकी गाड़ी काफी दिनों से यूं खड़ी है या उसमें कोई खराबी है तो जल्द ही गाड़ी की सर्विसिंग (Car servicing) करा सकेंगे. कुछ कंपनियों ने प्लांट को खोलने के बाद अब चुनिंदा स्टोर और सर्विस सेंटर फिर से खोलने शुरू कर दिए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी रेनॉ (Renault India) ने देशभर में अपने ऐसे कुछ स्टोर और सर्विस सेंटर ओपन कर रही है. इसी तरह, घरेलू ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भी देश के कई हिस्सों में अपने सेंटर खोलने शुरू किए हैं.
माना जा रहा है कि धीरे-धीरे और भी कंपनियां आगे आएंगी. रेनॉ ने कहा कि उसके कॉरपोरेट ऑफिस में भी फिर से कामकाज शुरू हो गया है. बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन (बंद) के तीसरे फेज में इंडस्ट्रीज को सशर्त खोलने की छूट दी है.
रेनॉ ने एक बयान में कहा कि उसके देशभर में 194 से अधिक डीलर शोरूम और सर्विस सेंटरों ने फिर काम करना शुरू कर दिया है. सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक, ग्राहकों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्टोर पर सभी साफ-सफाई स्टैंडर्ड और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से इजाज़त लेने के बाद कंपनी अपने बाकी बचे डीलर स्टोर और सर्विस सेंटर भी खोलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस बारे में रेनॉ के भारत में सीईओ और एमडी वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि रेनॉ धीरे-धीरे देश में अपना कारोबार फिर शुरू कर रही है. भारत में भी कंपनी ने धीरे-धीरे कारोबार फिर खोलना शुरू किया है.
बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से ऑर्डर लेने के बाद उसने 4 मई से ही अपने डीलर स्टोर दोबारा खोलने शुरू कर दिए हैं. सभी स्टोर पर कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. इस बारे में कंपनी के एग्जिक्यूटिव राकेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद देश इसी के साथ नई सामान्य परिस्थितियों के लिए तैयार हो रहा है. डीलरशिप और सर्विस सेंटर को खोलना इस नई शुरुआत की दिशा में बढ़ा एक कदम है.
08:12 PM IST