JLR ने लॉन्च की ब्रांड न्यू Range Rover Velar, पहले ही बिक चुकी है 750 यूनिट; जानें कीमत समेत अन्य डीटेल
JLR Range Rover Velar Launch: जगुआर लैंड रोवर ने बुधवार को अपनी New Range Rover Velar Facelift को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 94.30 लाख रुपये है.
JLR Range Rover Velar Launch: जगुआर लैंड रोवर (JLR) इंडिया ने बुधवार को अपनी New Range Rover Velar Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके पहले फरवरी में JLR ने Range Rover Velar Facelift को ग्लोबली अनविल किया था. JLR अपनी रेंज रोवर वेलार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है. भारत में HSE ट्रिम के साथ ही बेचा जाएगा. आइए जानते हैं जगुआर लैंड रोवर की इस गाड़ी के बारे में सबकुछ.
JLR Range Rover Velar Price
JLR के नए Range Rover Velar Facelift की एक्स शोरूम कीमत 94.30 लाख रुपये है. ये इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की शुरुआती कीमत है. कंपनी ने बताया कि लॉन्च के पहले ही New Range Rover Velar के 750 यूनिट बिक चुके हैं.
स्पेशल प्यूरिफाई मोड
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
JLR Range Rover Velar Facelift में आपको Range Rover Sport SUVs का अपडेटेड इंटीरियर मिलता है. JLR ने कहा कि इसमें आपको सादगी के साथ मॉर्डन सर्विसेज मिलती हैं. इसके प्यूरिफाई मोड को सेलेक्ट करके आप केबिन के अंदर हवा को प्यूरिफाई कर पाएंगे. वहीं, इसकी Nanoe टेक्नोलॉजी आपको एलर्जी और बैक्टीरिया से भी बचाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:27 PM IST