JLR India की रिटेल सेल्स में 102% की तेज़ी, Q1 में बेहतरीन हुई बिक्री, लोगों को पसंद आ रही ये कार
JLR Sales From April-June: कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 1048 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 102 फीसदी ज्यादा है.
JLR Sales From April-June: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली JLR यानी कि जैगुआर लैंड रोवर की इस तिमाही सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून यानी पहली तिमाही (Q1) में कंपनी की सेल्स में 102 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. JLR इंडिया ने अबतक की पहली तिमाही की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. पहली तिमाही में कंपनी ने 1048 यूनिट्स को बेचा है. इसमें Range Rover, Range Rover Sport और Defender को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
JLR Sales: Q1 में हुई दमदार बिक्री
कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 1048 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 102 फीसदी ज्यादा है. वहीं कंपनी की दमदार SUVs, Range Rover, Rang Rover Sport और Defender की बिक्री में 209 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर 90s की यादें ताजा करेगी Hero Karizma XMR; कंपनी ने जारी किया टीजर, इस दिन होगी लॉन्च
कंपनी की ऑर्डर बुक में हुई बढ़त
TRENDING NOW
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक में 88 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि ऊपर बताए गए तीनों मॉडल्स का ऑर्डर बुक में 78 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा Q1 FY24 में JLR certified pre-owned business में भी बढ़ोतरी हुई है और ये 137% से बढ़ा है. भारत में JLR ब्रांड्स की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा मिला है.
Q1 में कैसी रही #JLRIndia की बिक्री?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2023
कैसा रहा Q1 में JLR इंडिया का प्रदर्शन?
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में .....
Zee Business LIVE- https://t.co/C93roTXU6h@KushalGupta44 #JaguarLandRover #Q1Results pic.twitter.com/Di4IpSv8uZ
Range Rover, Range Rover Sport के लॉन्च से मिला सहारा
वित्त वर्ष 2023 की सेकंड हाल्फ में नई रेंज रोवर और नई रेंज रोवर स्पोर्ट के लॉन्च से कंपनी की सेल्स पर असर पड़ा. इसके अलावा Defender को लेकर बढ़ती डिमांड ने भी सेल्स में इजाफा किया है. मौजूदा ऑर्डर बुक में बीते 6 महीने की सेल्स को शामिल किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:46 PM IST