Hyundai Venue Facelift Launch: 16 नए फीचर्स के साथ आई बजट कार, कीमत, डिजाइन, परफॉर्मेंस में बेजोड़
Hyundai Venue Facelift Launch update: Hyundai की इस नई कार को 16 नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो टेक्नोलॉजी के मामले में बेज़ोड़ होने वाली है. नीचे जानिए इससे जुड़े फीचर्स, डिजाइन के बारे में
Hyundai Venue Facelift Launch update: साउथ कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज अपनी नई एसयूवी Hyundai Venue Facelift भारत में लॉन्च कर दी है. ये Hyundai Venue का फेसलिफ्ट अवतार है, जिसे यूज कर ग्राहकों को जबरदस्त होने वाला है. इन नई कार को 16 नए फीचर्स के साथ पेश किया है, जो टेक्नोलॉजी के मामले में बेज़ोड़ होने वाली है.
कंपनी ने बताया कि उन्होंने 2021 में 1.5 लाख से ज्यादा Venue कार सेल की हैं. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने इस कार की मेन्यूफैक्चरिंग तमिलनाडु में की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी कंपनी में युवाओं को रोजगार दिया, जहां 35 साल की उम्र के युवा काम करते हैं. ताकि वो अपने स्मार्ट आइडियाज के साथ नए-नए इन्वेंशंस करें.
Venue Facelift कलर ऑप्शंस
नई वेन्यू फेसलिफ्ट को 7 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. ये 7 कलर्स हैं Polar White, Typhoon Silver, Phantom Black, Denim Blue, Titan Grey, Fiery Red), जिसमें 1 Dual Tone (Fiery Red with Black Roof) ऑप्शन भी होगा उपलब्ध. कार सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही नई वेन्यू में 47 Accessories ऑप्शंस दिए गए हैं.
New Hyundai Venue 2022: फेसलिफ्ट मॉडल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hyundai Motor India की कंपनी ने बुकिंग ओपन कर दी है. नई वेन्यू को आप 21 000 की शुरुआती कीमत के साथ बुक कर सकते हैं. कस्टमर्स इसे देश के लिए किसी भी Hyundai Dealerships से या फिर https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/bookACar?modelCode=SP पर जाकर बुक करा सकते हैं. कस्टमर्स इसे देश के लिए किसी भी Hyundai Dealerships से या फिर https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/bookACar?modelCode=SP पर जाकर बुक करा सकते हैं.
New Hyundai Venue 2022 फीचर्स
नई Hyundai VENUE में फीचर सेगमेंट के तौर पर Home to car (H2C) ऑप्शन दिया गया है, जो Alexa और Google Voice Assistant* (English & Hindi language support) के साथ काम करेगा. इस कार में Drive मोड को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. यानी की कस्टमर्स Normal, Eco और Sport मोड में से किसी भी ऑप्शन को अपनी ड्राइव को कम्फर्टेबल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 60+ Bluelink कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कस्टमर्स अपने एक्सपीरियंस और जर्नी को शानदार बनाने के लिए इसमें 2 यूनीक Rear Reclining Seat के ऑप्शंस का यूज कर सकेंगे.
कस्टमर्स को मिलेंगे control functions
-Remote Climate Control
-Remote Door Lock/ Unlock
-Remote Vehicle Status Check
-Find My Car
-Tire Pressure Information
-Fuel Level Information
-Speed Alert
-Time Fencing (Out-of-Time) Alert
-Idle Time Alert
12 अलग-अलग भाषाओं को किया गया ऐड
नई हुंई वेन्यू में आपको ब्लूलिंक फीचर मिलेगा, जिसमें 60 से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे. इसकी मदद से यूजर्स अपने कम्फर्ट और अपने आराम के मुताबिक कार को इन फीचर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. कस्टमर्स Bluelink के जरिए इस सेगमेंट फंक्शन में कई ऑप्शंस को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें Firmware Over-the-Air (FOTA) update, Embedded Voice Commands जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. साथ ही देश के अलग-अलग लोग इसके फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए इसमें 12 अलग-अलग भाषाओं को जोड़ा गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST