Hyundai की बड़ी पहल! इस शहर में खोला पहला 180 kw डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन, इनको मिलेगा फायदा
Hyundai Install First 180 kw DC Charging Station in Chennai: चेन्नई के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा. जिन लोगों के पास ह्युंदै या नॉन ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार है, उन्हें इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का फायदा मिलेगा.
Hyundai Install First 180 kw DC Charging Station in Chennai: देश की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai India ने तमिलनाडु के चेन्नई में पहला फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किया है. चेन्नई के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा. जिन लोगों के पास ह्युंदै या नॉन ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार है, उन्हें इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का फायदा मिलेगा. कंपनी ने चेन्नई में पहला 180 kw DC Fast Charging Station इंस्टॉल किया है. ये पहला पब्लिक इलेक्ट्रिक पावर्ड व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन है, जिसका सीधा फायदा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ओनर्स को मिलेगा. इसमें 150 kw और 30 kw के कनेक्टेर्स मिलेंगे. ये चेन्नई में पहला फास्ट पब्लिक ईवी चार्जर है.
100 ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करेगी कंपनी
कंपनी ने फ्यूचर प्लान बताया. कंपनी का ये पहला फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन है और आने वाले समय में कंपनी 100 और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल करेगी. इससे तमिलनाडु के दूसरे शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑनर्स को भी काफी फायदा मिलेगा.
कंपनी के कॉरपोरेट प्लानिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Jae Wan Ryu ने इस मौके पर कहा कि तमिलनाडु राज्य कंपनी के होम स्टेट जैसा है. शुरू से ही हम इस राज्य के लिए समर्पित हैं हमारा मकसद लोगों को ईवी का इस्तेमाल के प्रति जागरुक कराना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ईवी का इस्तेमाल करें. इस स्टेशन का इस्तेमाल कोई भी ईवी यूजर कर सकता है.
ऐप के जरिए मिलेगा एक्सेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, myHyundai ऐप में चार्जर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए इस चार्जिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप के जरिए ग्राहकों को लोकेशन, नेविगेशन, प्री बुकिंग चार्जिंग स्लॉट्स, डिजिटल पेमेंट का सपोर्ट और रिमोट चार्जिंग स्टेटस मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
ऐप के “EV Charge” सेक्शन में 170 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट्स की भी जानकारी मिलेगी. इस ऐप का इस्तेमाल ह्युंदै और नॉन ह्युंदै यूजर्स भी आसानी से कर सकते हैं. ये स्टेशन चेन्नई के Spencer Plaza Mall, Anna Salai, Thousand Lights में स्थित है.
12:21 PM IST