Darjeeling Train Accident: 9 लोगों की मौत और 32 हुए घायल, पीएम मोदी ने की मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
दार्जलिंग के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी की एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हो गई है. अभी तक हादसे में 8 लोगों की मौत होने और 25 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इस हादसे में मारे जाने वाले लोगों में 3 रेलवे कर्मचारी भी हैं.
दार्जलिंग के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी की एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हो गई है. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. वहीं, घायल 32 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. 09 गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में मारे जाने वाले लोगों में 3 रेलवे कर्मचारी भी हैं. मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है और राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला से सियालदाह जा रही थी. मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी, जिससे उसके पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गये. हादसे वाली जगह पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटे हुए हैं. वार रूम से रेलमंत्री मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों के अनुसार रेल सुरक्षा और एक्सीडेंट पर जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है और हादसे की जांच के लिए कमेटी की घोषणा की जा सकती है.
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
पीएम मोदी ने ट्रेन एक्सीडेंट की घटना पर एक पोस्ट करते हुए दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के लिए लिखा है- 'मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैंने अधिकारियों से बात की है और स्थिति की लगातार जानकारी ले रहा हूं. घटना से प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए मौके पर बचाव कार्य जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गए हैं.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF)से देने की घोषणा की है. साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि भी देने की घोषणा की है.
PM @narendramodi has announced that an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the railway mishap in West Bengal. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/2zsG6XJsGx
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2024
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा ने इस मामले पर कहा है कि पायलट ने सिग्नल पर गाड़ी नहीं रोकी. शुरुआती जांच से उन्हें पता चला है कि रुकने का सिग्नल था, लेकिन पायलट ने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में लोको पायलट की भी मौत हो गई है. उन्होंने बताया है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्रवाही हर स्तर पर होती है. अभी फील्ड पर रेस्क्यू चल रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड को जो भी इन्फॉर्मेशन मिलती है, हम कमांड सेंटर से जुड़ जाते है. सबसे पहले रेस्क्यू का काम किया जाता है.
रेल हादसे पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा है- 'देश में लगातार हो रहे रेल हादसों का जिम्मेवार कौन है?'
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों का जिम्मेवार कौन है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 17, 2024
इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताते हुए एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- 'पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.'
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2024
পশ্চিমবঙ্গের নিউ জলপাইগুড়িতে ঘটা ট্রেন দুর্ঘটনাটি খুবই…
इस घटना की जानकारी पाते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर अपडेट दिया है. अश्विनी वैष्णव ने एक पोस्ट करते हुए कहा- नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे यानी एनएफआर जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ साथ मिलकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
इस मामले पर दिल्ली से ही रेल अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर अपडेट के साथ जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
#WATCH | Indian Railways officials in Delhi are monitoring the situation at the accident site in West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Five passengers have died and many were injured after a goods train rammed into Kanchenjunga Express train in the Darjeeling district of West Bengal today pic.twitter.com/z54qx9zFHJ
मामले की जानकारी पाते ही ममता बनर्जी ने इसे लेकर एक पोस्ट की है. उन्होंने कहा- अभी दार्जिलिंग के फांसिडेवा इलाके में ट्रेन हादसे का पता चला, जिसे सुनकर झटका लगा है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है और अभी पूरी जानकारी आने का इंतजार है. डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और डिजास्टर टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य जारी है.
Shocked to learn, just now, about a tragic train accident, in Phansidewa area of Darjeeling district. While details are awaited, Kanchenjunga Express has reportedly been hit by a goods train. DM, SP, doctors, ambulances and disaster teams have been rushed to the site for rescue,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 17, 2024
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
भारतीय रेलवे ने कहा है कि इस घटना में एक मालगाड़ी कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकराई है. एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी बताए हैं.
033-23508794
033-23833326
Helpline No. GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
West Bengal | Sealdah Eastern Railway sets up a control desk at Rangapani station after the Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district pic.twitter.com/KLOY7Jn8rB
— ANI (@ANI) June 17, 2024
06:39 PM IST