Hyundai जल्द पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी; कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो
Hyundai Motor Group Unveiled New EV: ये ऑटो शो 27 जून से शुरू होगा और 7 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा. इसी शो में ह्युंदै अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ग्लोबल लेवल पर इस कार को लॉन्च करेगी.
Hyundai Motor Group Unveiled New EV: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai Motor ने एक नई इलेक्ट्रिक कार की कुछ फोटो शेयर की हैं. कंपनी बहुत जल्द एक और नई इलेक्ट्रिक माइक्रो कार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार का नाम Inster रखा है. बता दें कि इस महीने के अंत में कोरिया के बुसान इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा. ये ऑटो शो 27 जून से शुरू होगा और 7 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा. इसी शो में ह्युंदै अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ग्लोबल लेवल पर इस कार को लॉन्च करेगी.
Hynudai Inster के नाम का राज़
कंपनी ने कार का नाम Intimate और Innovative शब्दों से लिया है. ये कार मौजूदा कैस्पर प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चर्ड हो सकती है. क्योंकि कंपनी ने Hyundai Inster ने ICE समकक्ष (कैस्पर) से गोल हेडलाइट्स जैसे फीचर्स लिए हैं.
Unveiling the stunning all-electric INSTER with its unique pixel graphics.#Hyundai #INSTER #EV pic.twitter.com/GDfx49FK44
— Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) June 11, 2024
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें कार के एक्सटीरियर की जानकारी दी गई है. हालांकि ये कार कब तक लॉन्च होगी, इस पर कोई खास जानकारी नहीं दी है. फ्रंट में कंपनी गोल हेडलाइट्स दिए हैं और साथ में पिक्सेल स्टाइल 7 एलिमेंट LED Turn Indicators भी दिए हैं.
355 km की रेंज का दावा
TRENDING NOW
कंपनी ने दावा किया है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 355 किमी की रेंज देगी. हालांकि ये कार की मैक्सिमम रेंज है. कंपनी का कहना है कि ये कार कई सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतरेगी. इतना ही नहीं, नई टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने इस कार में मिलने वाली बैटरी और मोटर की स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी है.
01:25 PM IST