Hyundai लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार KONA, एक बार की चार्जिंग दौड़ेगी 312 किमी
KONA Electric में 39.2kWh की लिथियम आयन (Lithium-Ion) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी पैक 134.13 वीपीएच की पावर और 395 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
दावा किया जा रहा है कि एक बार की चार्जिंग में KONA Electric कार 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. खास बात ये है कि मात्र आधा घंटे में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
दावा किया जा रहा है कि एक बार की चार्जिंग में KONA Electric कार 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. खास बात ये है कि मात्र आधा घंटे में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में तेजी से क्रांति आने वाली है. अगले एक दशक में भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन ही दौड़ते नजर आएंगे. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उभरते बाजार में तमाम ऑटो कंपनियों नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं.
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (हुंदै) अगले महीने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. हुंदै अपनी इस एसयूवी को कोना इलेक्ट्रिक (KONA Electric) के नाम से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि वह KONA Electric को 9 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है.
हुंदै द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, KONA Electric में 39.2kWh की लिथियम आयन (Lithium-Ion) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी पैक 134.13 वीपीएच की पावर और 395 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
TRENDING NOW
दावा किया जा रहा है कि एक बार की चार्जिंग में KONA Electric कार 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. खास बात ये है कि मात्र आधा घंटे में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
06:12 PM IST