जीरो डेट कंपनी वाला Smallcap Stock; एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना, जानें क्या है टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर बाजार में वॉलेटैलिटी के बीच निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है. कई शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो कई शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर बाजार में वॉलेटैलिटी के बीच निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकता है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शेयर कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Goldiam International को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को वो पहले भी खरीदारी के लिए चुन चुके हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि बीते तिमाही कंपनी ने 54 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. शेयर का भाव 200 रुपए से भी कम है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
आज Goldiam International Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/z4LWpHPFR7
Goldiam International - Buy
TRENDING NOW
CMP - 173
Target - 190/210
शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा समय में लैब ग्रोन डायमंड की अच्छी खासी डिमांड है और इसी की वजह से कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसका बिजनेस अमेरिका में भी है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी शानदार है. इसके अलावा लैब ग्रोन डायमंड की अच्छी डिमांड होने के चलते कंपनी ने अच्छे तिमाही नतीजे भी पेश किए हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 19 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और जीरो डेट कंपनी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.25 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 131-14 फीसदी रही है. कंपनी ने मार्च 2023 में 16 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 18 करोड़ रुपए का PAT पेश किया था.
इसके अलावा कंपनी में रमेश दमानी की 1 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. वही कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 64 फीसदी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:23 PM IST