FY25 में अच्छे मॉनसून के चलते गांव में बिकेंगी ज्यादा गाड़ियां, इस कार कंपनी ने जताई उम्मीद
Hyundai Latest Update: देश में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai है. कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में जानकारी दी है कि अब ग्रामीण इलाकों में बिक्री रिकॉर्ड तेजी की उम्मीद है.
Hyundai Latest Update: साउथ कोरिया की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai का कहना है कि इस वित्त वर्ष में ग्रामीण इलाकों में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बिक्री बढ़ने के बाद अब रूरल एरिया में बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. बता दें कि देश में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai है. कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में जानकारी दी है कि अब ग्रामीण इलाकों में बिक्री रिकॉर्ड तेजी की उम्मीद है. ह्युंदै मोटर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में भी अनुकूल मानसून की उम्मीद सहित विभिन्न कारकों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी सेल्स
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता Creta और Venue जैसे मॉडल बेचती है. Hyundai की बिक्री वृद्धि बीते वित्त वर्ष में शहरी केंद्रों में चार प्रतिशत रही तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 11 प्रतिशत रही थी. Hyundai मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें विश्वास है कि हमारी कुल बिक्री में ग्रामीण बाजारों का योगदान इस वित्त वर्ष में बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो जाएगा.
घरेलू बिक्री बढ़ी
उन्होंने कहा कि कंपनी छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति को और अधिक विस्तारित करने की योजना बना रहा है. गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल बिक्री में ग्रामीण बिक्री 19 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hyundai मोटर इंडिया ने 2023-24 में अब तक की सर्वाधिक 7,77,876 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 से आठ प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 6,14,721 वाहनों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री भी दर्ज की.
10:37 AM IST