Honda बेच रही 10 हजार रुपये सस्ते में Activa 5G और Aviator, 5000 रुपये तक कैशबैक भी
Honda Activa 5G offer: देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस 6 (BS VI) कार्बन एमिशन नियम लागू होने जा रहा है. इसके बाद बीएस 4 मानक वाली गाड़ियां नहीं बिक सकेंगी. होंडा ने इसी को देखते हुए अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए यह स्पेशल ऑफर निकाला है.
होंडा Aviator स्कूटर में 109cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है.(जी बिजनेस)
होंडा Aviator स्कूटर में 109cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है.(जी बिजनेस)
अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी सस्ते में बेहतरीन स्कूटर खरीदने का शानदार मौका है. टू व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर अपने बीएस 4 (BS IV) वर्जन में होंडा एक्टिवा 5 जी (Honda Activa 5G) और एविएटर (Aviator) स्कूटर को 10000 रुपये सस्ते में बेच रही है. कंपनी ने इसके लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर निकाला है. इसके लिए कस्टमर्स को पास के डीलरशिप में विजिट करना होगा. बता दें, देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस 6 (BS VI) कार्बन एमिशन नियम लागू होने जा रहा है. इसके बाद बीएस 4 मानक वाली गाड़ियां नहीं बिक सकेंगी. होंडा ने इसी को देखते हुए अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए यह स्पेशल ऑफर निकाला है.
5000 रुपये तक कैशबैक पाने का मौका
अगर आप होंडा एक्टिवा 5 जी और एविएटर स्कूटर को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदते हैं तो आपको पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है. यह राशि 5000 रुपये तक होगी. होंडा की यह स्कीम स्टॉक खत्म होने तक वैलिड है.
Big on savings? We have the best offer for you! Save upto ₹10000 on the purchase of the Honda Activa 5G scooter. Visit your nearest dealership to know more about this offer. (Limited period offer; scheme valid till BS-IV stock lasts). pic.twitter.com/iLhYk6g0FK
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) March 14, 2020
होंडा एक्टिवा 5 जी में खास
इस स्कूटर में 109.19 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7.96 पीएस का पावर देता है और 9 एनएम का पीक टॉर्क देता है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. यह स्कूटर ड्रम ब्रेक के साथ उपलब्ध है. साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर लगे हैं.
Big on savings? We have the best offer for you! Save upto ₹10000 on the Honda Aviator scooter. To know more about exciting offers on BS-IV Honda two wheelers, visit your nearest dealership. (Limited period offer; scheme valid till BS-IV stock lasts) pic.twitter.com/f86Yv5x9b6
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) March 12, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसकी अधिकतम स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 10.55 सेंकड में पकड़ लेता है. इसमें रीयर ब्रेक ड्रम है. एक्टिवा 5 जी स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर है. इसमें आपको एबीएस सिस्टम नहीं मिलेगा. आपको इसमें सीट ओपनिंग स्विच की सुविधा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एविएटर का इंजन और फीचर
होंडा Aviator स्कूटर में 109cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो कि 8 बीएचपी का पावर और 8.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच व्हील है जो कि टेलिस्कोपिक सस्पेंशन से लैस है. इसके साथ ही इसमें 10 इंच रियर व्हील दिया गया है जो कि मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. ऑप्शन के तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध है. यह स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकता है.
04:30 PM IST