Diwali 2022: ₹5000 तक कैशबैक पर मिल रहा Honda ACTIVA, जीरो डाउनपेमेंट पर भी ला सकते हैं घर
Diwali 2022: ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अक्टूबर 2022 तक लिया जा सकता है.यह ऑफर सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर उपलब्ध है. इस ऑफर का फायदा एक ही बार उठा सकते हैं.
Diwali 2022: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस दिवाली अपने कस्टमर के लिए खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप होंडा एक्टिवा स्कूटर (Honda ACTIVA) में रुचि रखते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसे 5000 रुपये तक के कैशबैक (Honda ACTIVA cashback offer) पर खरीदना का शानदार मौका है. अगर आप डाउनपेमेंट नहीं देना चाहते हैं तो यह भी सुविधा उपलब्ध है. आप जीरो डाउनपेमेंट पर होंडा एक्टिवा को घर ले जा सकते हैं.
कंपनी दे रही 5 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर
खबर के मुताबिक, होंडा एक्टिवा पर कंपनी 5 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर कर रही है. यह 5000 रुपये तक हो सकता है. साथ ही कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई पर भी स्कूटर खरीदने का ऑफर दे रही है. यहां ध्यान दें, इस कैशबैक ऑफर (Honda ACTIVA offer today) का फायदा उनको मिलेगा जो बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और वन कार्ड के कस्टमर्स हैं.
ऑफर के नियम और शर्तें
इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अक्टूबर 2022 तक लिया जा सकता है.यह ऑफर सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर उपलब्ध है. इस ऑफर का फायदा एक ही बार उठा सकते हैं. कंपनी की डीलरशिप में फाइनेंस ऑफर भी उपलब्ध है. अगर आप वहां से फाइनेंस कराना चाहते हैं तो डीलरशिप विजिट कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, ध्यान रहे, दो ऑफर को एक साथ क्लब नहीं किया जाएगा.
This festive season, enjoy exclusive offers on the purchase of your new Activa. Get 5% cashback upto Rs.5000. For more information, please give us a missed call on +919311340947 or visit https://t.co/AZJkz1d6Qc. #Honda #Activa #ScooterBoleTohActiva pic.twitter.com/VnxAyG3Oml
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) October 20, 2022
स्कूटर की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा एक्टिवा स्कूटर (Diwali offer on Honda Activa) की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत (honda activa price) 73,086 रुपये है.स्कूटर में 109.51cc,फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक,SI इंजन लगा है. इसमें एलईडी हेडलैम्प, ऑटोमैटिक क्लच, टेलिस्कोपिक फ्रंट, ट्यूबलेस टायर सहित कई चीजें मौजूद हैं. इसे कुल 6 कलर में खरीदा जा सकता है. यह एक्टिवा का 6th जेनरेशन स्कूटर है. कंपनी का यह स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.
02:05 PM IST