Honda ने लॉन्च किया Activa 125 का लेटेस्ट वर्जन, करीब ₹79000 की कीमत में घर लाएं नया स्कूटर
Honda New Activa125 Scooter: कंपनी ने आज यानी कि मंगलवार को अपने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपग्रेटेड इंजन वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है.
Honda New Activa125 Scooter: 4 दिन बाद देश में नए फाइनेंशियर ईयर की शुरुआत हो जाएगी और 1 अप्रैल से ऑटो सेक्टर के लिए नए कार्बन एमिशन के नियम लागू हो जाएंगे. ऐसे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने एक्टिवा125 स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर में एमिशन के नए नॉर्म्स मिलेंगे. बता दें कि कंपनी ने आज यानी कि मंगलवार को अपने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपग्रेटेड इंजन वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए तय की गई है. बता दें कि देश में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं, जिसके तहत BS-6 का दूसरा चरण लागू होगा. जिन ऑटो कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस नियम का पालन नहीं कर रहे होंगे, उनका प्रोडक्शन 1 अप्रैल के बाद से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि बाजार में जो पहले से मौजूद हैं, उनकी सर्विस उपलब्ध रहेंगी.
Honda New Activa125 Scooter में मिलेंगे खास फीचर्स
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ Atsushi Ogata ने एक बयान में बताया कि नए मॉडल के साथ ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी का भी आनंद मिलेगा. इसके अलावा कस्टमर को बिना झंझट की राइड करने का अनुभव मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री BS-6 के दूसरे चरण को लागू करने की तैयारी में है और इसी के तहत अपने नए प्रोडक्ट्स बना रही है. इसके जरिए ग्राहकों को रियल टाइम ड्राइविंग कंडीशन की जानकारी मिलेगी.
Honda New Activa125 Scooter के वेरिएंट्स
ये स्कूटर ग्राहकों को 4 वेरिएंट्स का मजा देता है. इसमें ग्राहकों को Drum, Drum Alloy, Disc और H-Smart जैसे वेरिएंट्स मिलते हैं. इसमें Drum वेरिएंट की कीमत 78920 रुपए है जो टॉप वेरिएंट के लिए 88093 रुपए तक जाती है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्कूटर में कस्टमर को पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मैटालिक, रेबेल रेड मैटालिक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मैटालिक जैसे कलर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस स्कूटर में 125CC PGM-FI का इंजन दिया है. ये इंजन 8.1 हॉर्सपावर 6500 आरपीएम और 10.3 एनएम 5000 आरपीएम जनरेट करता है.
जनवरी में कंपनी ने लॉन्च किया H-Smart Variant
Honda ने एक्टिवा का नया वेरिएंट जिसका नाम Activa H-smart को भारतीय बाजार में जनवरी में उतारा था. एक्टिवा का ये नया स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 74,536 रुपए बताई गई. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स डाले हैं. न्यू एक्टिवा में ऑन बोर्ड डायनोस्टिक्स (OBD-2) और 3 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया. कंपनी ने जो नए 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, उसमें Honda Activa Smart Key, Activa Deluxe और Activa Standard शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे दिखती है Skoda की नई Kushaq, फीचर्स में क्या-क्या मिला? जानिए ऑन रोड प्राइस से लेकर सेफ्टी रेटिंग तक सबकुछ
ये एक स्कूटर है और ये बिना चाबी के चलता है. Honda Activa H-Smart स्कूटर में 6G (2023 एक्टिवा 6जी) टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च किया. ये कीलेस फंक्शन वाला एक्टिवा एच-स्मार्ट है. बता दें कि कंपनी ने पहली बार H-Smart टेक्नोलॉजी को पेश किया. इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर भी मिलेगा. इस स्मार्ट key से यूजर स्कूटर को खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है. स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है.
05:20 PM IST