इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को होगा 1.5 लाख रुपये तक का फायदा, करना होगा यह काम
फेम इंडिया योजना के तहत एक्स-फैक्टरी यानी कारखाने से निकलते समय पांच लाख रुपये तक मूल्य के पांच लाख ई-रिक्शा को 50,000-50,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
फेम इंडिया योजना का दूसरा चरण एक अप्रैल, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है. (फोटो-fame-india.gov.in)
फेम इंडिया योजना का दूसरा चरण एक अप्रैल, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है. (फोटो-fame-india.gov.in)
बिजली के वाहनों को सार्वजनिक परिवहन में बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने फेम इंडिया योजना शुरू की है. इस योजना के तहत वाहन मालिक को आर्थिक मदद दी जाती है.
भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित फेम-दो योजना के तहत मांग प्रोत्साहन की आपूर्ति के लिए डीलरों को स्पष्ट दिशानिर्देशों दिये गये हैं. इसके अनुसार डीलर को यह सुनिश्चित करना होगा कि तिपहिया अथवा चार पहिया वाहन का निजी इस्तेमाल के लिये उपयोग करने वालों को यह प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिये. हालांकि, डीलर निजी व्यक्तियों को बिजली चालित दोपहिया की बिक्री पर प्रोत्साहन का दावा कर सकता है.
भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘ई-3 डब्ल्यू, ई-4डब्ल्यू और ई-बस खंड में यह प्रोत्साहन सिर्फ उन वाहनों को मिलेगा जिनका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जाता है या जो वाणिज्यिक उद्देश्य से पंजीकृत हैं. वहीं ई-2डब्ल्यू खंड में निजी स्वामित्व वाले वाहनों के अलावा सार्वजनिक परिवहन या वाणिज्यिक उद्देश्य के लिये इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों पर भी प्रोत्साहन मिलेगा.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिशानिर्देशों के अनुसार डीलर को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी एक श्रेणी में एक व्यक्ति को एक बार ही प्रोत्साहन दिया जाए. कोई भी व्यक्ति एक ही श्रेणी में से एक से अधिक वाहन पर प्रोत्साहन का दावा नहीं कर सकता है. हालांकि, व्यक्तिगत श्रेणी के अलावा अन्य श्रेणियों में वाहनों की संख्या को लेकर कोई अंकुश नहीं है.
क्या है फेम योजना
फेम इंडिया योजना का दूसरा चरण एक अप्रैल, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है. इस योजना के तहत एक्स-फैक्टरी यानी कारखाने से निकलते समय पांच लाख रुपये तक मूल्य के पांच लाख ई-रिक्शा को 50,000-50,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसी तरह कारखाना गेट पर 15 लाख रुपये मूल्य तक के 35,000 बिजली चालित चारपहिया वाहनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की गई है. फेम इंडिया के तहत अब तक 2,69,318 वाहन बेचे जा चुके हैं. नेशनल ऑटोमोटिव बोर्ड के मुताबिक, ई वाहनों से रोजना 52546 लीटर ईंधन की बचत हो रही है.
(इनपुट भाषा से)
07:20 PM IST