Ducati ने भारत में लॉन्च किया स्पेशल एडिशन Panigale V2, कीमत 21.3 लाख रुपये, देखिए क्या हैं खास फीचर्स
Ducati Panigale V2: डुकाटी ने भारत में अपनी Panigale V2 मोटरसाइकिल का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है. 21.3 लाख रुपये की कीमत के साथ इसे लॉन्च किया गया है.
Ducati Panigale V2: इटैलियन सुपरबाइक मेकर डुकाटी (Ducati) ने बुधवार को भारत में अपनी Panigale V2 मोटरसाइकिल का एक स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.3 लाख रुपये है.
डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने एक बयान में कहा कि Panigale V2 को Troy Bayliss के पहले चैम्पियनशिप की 20वीं वर्षगांठ के साथ लॉन्च किया है. ट्रॉय बेलिस दुनिया के एक सबसे सफल राइडर्स में से एक माना जाता है.
Unveiling the Panigale V2 Bayliss 1st Championship 20th Anniversary edition.
— Ducati India (@Ducati_India) March 16, 2022
A celebratory ode to one of the most successful riders of all time and the symbol of an entire community: Troy Bayliss.#BornToCelebrate #TributeToOurHero #PanigaleV2Bayliss #Ducati #DucatiLaunch pic.twitter.com/rilPut9Zfw
TRENDING NOW
Panigale V2 पर आधारित, इस स्पेशल एडिशन पर ट्रॉय बेलिस का विनिंग नंबर 21 और इटली के फ्लैग के रंग का भी इस्तेमाल किया गया है. यह ट्रॉय बेलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए 996 R से इंस्पायर्ड है, जिस पर बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता था.
स्टैंडर्ड वर्जन से हल्की है बाइक
कंपनी ने बताया कि लिथियम आयन बैटरी को अपनाकर और सिंगल-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ यह स्पेशल एडिशन बाइक अपने स्टैंडर्ड वर्जन Panigale V2 से 3 किलो हल्की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
995 सीसी ट्विन इंजन
इसमें राइडर को 995 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसमें 10,750 RPM और 155 hp की मैक्सिम पावर और 9,000 rpm पर अधिकतम 104 Nm का टॉर्क मिलता है.
रेसिंग फैन्स को बनाएगी दिवाना
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक ब्रांड के रूप में हम रेसिंग को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम दुनिया के उन कुछ ब्रांडों में से एक होने पर गर्व करते हैं जो लगातार रेसट्रैक से लेकर डुकाटिस्टी तक सीखते हैं.
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, "हम भारतीय बाजार में इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को पेश करने के लिए उत्साहित हैं. इससे देश भर के रेसिंग प्रशंसकों को Panigale V2 के इस यूनिक और नंबर्ड एडिशन का लाभ मिलेगा."
04:25 PM IST