इटैलियन कंपनी डुकाती ने लॉन्च की दमदार और खूबसूरत बाइक, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
इटली की कंपनी डुकाती ने भारत में अपनी बाइक 959 पैनीगेल कोर्स का स्पेशन एडिशन लॉन्च किया है।
डुकाती ने भारत में लॉन्च किया 959 पैनीगेल कोर्स बाइक
डुकाती ने भारत में लॉन्च किया 959 पैनीगेल कोर्स बाइक
दिल्ली : इटली की कंपनी डुकाती ने भारत में अपनी बाइक 959 पैनीगेल कोर्स का स्पेशन एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपये है। डुकाती की इस बाइक में 955सीसी का सुपरक्वाड्रो इंजन लगा है। यह इंजन यूरो-4 मानक पर खरा उतरता है। इसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई के सभी डीलरशिप के यहां शुरू हो गई है।
डुकाती 959 पैनीगेल कोर्स के इंजन की खासियत
डुकाती 959 पैनीगेल कोर्स में 955सीसी का इंजन लगा है जो 157एचपी का पीक पावर 10,500 आरपीएम पर जेनरेट कर सकता है। 9,000 आरपीएम पर यह 107.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज से लैस है जिसमें लेटेस्ट जेनरेशन का बॉश एबीएस 9एमपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसी सुविधा दी गई है।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डुकाती 959 पैनीगेल कोर्स में हैं तीन राइडिंग मोड
डुकाती ने अपनी इस बाइक में तीन राइडिंग मोड - रेस, स्पोर्ट और वेट दिया है। हालांकि, भारत में डुकाती 959 पैनीगेल कोर्स का जो वर्जन उपलब्ध करवाया गया है उसमें ओहलिन्स सस्पेंशन, लिथियम बैटरी, ओहलिन्स स्टीयरिंग डैंपर और एक्रापोविक का डुकाती परफॉरमेंस टाइटैनियम साइलेंसर नहीं दिया गया है।
04:03 PM IST