फ्रांस की ये ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी देश में बढ़ाएगी सेल्स नेटवर्क; साल के अंत तक खोलेगी 150 आउटलेट्स
Citroen Latest News: कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कंपनी अर्बन, सेमी अर्बन और रूरल मार्केट में डीलरशिप की संख्या में बढ़ोतरी करेगी.
Citroen Latest News: फ्रांस की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Citroen का कहना है कि कंपनी भारत में अपना सेल्स नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक कंपनी भारत में आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर 200 करने वाली है. इस फैसले के बाद कंपनी के मौजूदा आउटलेट्स तीन गुना हो जाएंगे. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कंपनी अर्बन, सेमी अर्बन और रूरल मार्केट में डीलरशिप की संख्या में बढ़ोतरी करेगी. मौजूदा समय में कंपनी देश में 58 आउटलेट्स का संचालन करती है, जिसकी संख्या को साल के अंत तक बढ़ाकर 200 करना है.
टियर-1 और टियर-2 शहरों तक विस्तार
कंपनी ने कहा कि ये फैसला ग्राहकों तक कंपनी के मॉडल्स को आसानी से पहुंचाने में काफी मदद करेगा. कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि हम कंपनी के प्रोडक्ट्स को कंज्यूमर तक पहुंचाने के लिए आक्रामत तरीके से काम कर रहे हैं. हमारा मकसद टीयर-1 और टीयर-2 शहरों तक कंपनी के प्रोडक्ट्स को पहुंचाना है.
कंपनी का बिजनेस एक्सपेंशन पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का फोकस टियर-3 और टियर-4 शहरों में अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचाना है. कंपनी की स्ट्रैटेजी पहले टियर-1 और टियर-2 शहरों में पहुंच को बढ़ाना है और धीरे-धीरे टियर-3 और टियर-4 शहरों में विकसित करना है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 प्रोडक्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन क्षेत्रों में निवेश करके कंपनी का लक्ष्य सिर्फ तेजी से बढ़ रहे मौके को भुनाना ही नहीं है बल्कि सोशल इकोनॉमिक विकास में योगदान देना है. इस साल की शुरुआत में Stellantis ने भारत में अपने सिट्रॉएन ब्रांड के लिए 2000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश का ऐलान किया था. बता दें कि कंपनी भारत में C3 Aircross और C5 Aircross जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है.
03:45 PM IST