आपके पास भी है इस कंपनी की कार तो उठाएं फेस्टिव ऑफर का फायदा; 50% तक की छूट से लेकर फ्री चेकअप तक...
Stellantis Auto Group की कंपनियां जीप और सिट्रॉएन ने फेस्टिव ऑफर्स पेश किया है. Stellantis इंडिया ब्रांड्स Citroën and Jeep ने कुछ एक्सक्लूसिव फेस्टिव कैंपेन शुरू किए हैं.
देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए अब ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी कई अलग-अलग ऑफर्स लेकर आ रही हैं. इसमें Jeep India और Citroen जैसी कंपनियां शामिल हैं. बता दें कि Stellantis Auto Group की कंपनियां जीप और सिट्रॉएन ने फेस्टिव ऑफर्स पेश किया है. Stellantis इंडिया ब्रांड्स Citroën and Jeep ने कुछ एक्सक्लूसिव फेस्टिव कैंपेन शुरू किए हैं. कंपनी ने अपने कस्टमर को खुश करने और फेस्टिव सीजन का फायदा देने के उद्देश्य से ऑफर पेश किया है. हालांकि इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक उठाया जा सकता है. अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पहले जान लें कौन-सी कार कंपनी क्या ऑफर दे रही है.
Citroën का फेस्टिव केयर कार्निवाल
सिट्रॉएन इंडियन मार्केट में कई कार को बेचती है. इसमें Citroen Aircross, Citroen Basalt, Citroen C3 जैसी कार शामिल हैं. कंपनी ने फेस्टिव सीजन के लिए कुछ ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने फेस्टिव केयर कार्निवाल नाम से एक कैंपेन शुरू किया है.
इस कैंपेन में कंपनी फ्री फेस्टिव चेकअप, लेबर चार्ज पर 10 फीसदी की छूट, कार केयर ट्रीटमेंट्स पर 15 फीसदी की छूट, चुनिंदा मर्चेन्डाइज पर 30 फीसदी ऑफ और चुनिंदा एक्सेसरीज पर 50 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा हर नई खरीद पर, ग्राहकों को 1000 रुपए का मर्चेन्डाइज एक्सेसरीज कूपन और फ्री व्हील एलाइनमेंट दिया जाएगा.
Jeep India भी दे रही ऑफर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, जीप इंडिया ने जीप केयर फेस्ट 2024 ऑफर्स को पेश किया है. इन ऑफर्स के तहत फ्री फेस्टिव चेकअप, लेबर चार्ज पर 10 फीसदी की छूट, कार केयर ट्रीटमेंट्स पर 15 फीसदी का डिस्काउंट, चुनिंदा एक्सेसरीज पर 30 फीसदी की छूट, चुनिंदा मर्चेंडाइज पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है.
इसके अलावा हर नई खरीद पर ग्राहकों को 2000 रुपए का मर्चेनडाइज कूपन, 1 लीटर इंजन ऑयल फ्री और व्हील एलाइनमेंट और चारों पहियों के बैलेंसिंग के साथ रिप्लेसमेंट का भी ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा जीप के ग्राहकों को हर डीलरशिप पर लकी ड्रॉ में भी आवेदन करना की सुविधा है, जिसमें उन्हें एक्साइटिंग गिफ्ट्स मिल सकते हैं.
03:45 PM IST