इन गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी BYD Seal; सिंगल चार्ज पर चलेगी 650 km, मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स
BYD Seal Launched in India: कंपनी ने प्रीमियम- लग्जरी सेडान सेगमेंट में नई कार लॉन्च की है. इस कार को कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, जिसके बाद आज कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
BYD Seal Launched in India: चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपना तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने e6 MPV और Atto 3 Aircross के बाद अब एक और कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने प्रीमियम- लग्जरी सेडान सेगमेंट में नई कार लॉन्च की है. इस कार को कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, जिसके बाद आज कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. आज BYD Seal को पेश किया है, कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है और तीनों ही वेरिएंट की अलग-अलग रेंज और कीमत है.
BYD Seal के वेरिएंट्स और रेंज
कंपनी ने इस कार को Dynamic, Premium और Performance वेरिएंट में इस कार को पेश किया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 2 बैटरी पैक ऑप्शन को दिया गया है. कंपनी ने कार में 61.4 kwh और 82.5 kwh का बैटरी पैक दिया है.
रेंज की बात करें तो इस कार का डायनैमिक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 510 किमी की रेंज देता है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी की रेंज देता है. कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा कार में 50 लीटर का फ्रंट ट्रंक कैपिसिटी और 400 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.
BYD Seal की पावर परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पावर की बात करें तो स्मॉल बैटरी पैक 150 पीएस ककी मैक्सिमम पावर और 310 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा परफॉर्मेंस वेरिएंट में कंपनी ने ग्राहकों को ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया है और ये वेरिएंट 390 पीएस की पावर और 670 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
एक्सक्लेरेशन की बात करें तो ये कार मात्र 3.8 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. इसके अलावा कार के बेस वेरिएंट में 18 इंच और बाकी दूसरे वेरिएंट में 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कार में वेंटिलेटेड सीट्स का भी ऑप्शन दिया है.
BYD Seal में सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार को Euro NCAP और ANCAP क्रैश टेस्ट से 5 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं कार में 9 एयरबैग्स मिलते हैं. साथ में कार में ADAS सिस्टम मिलता है. इसके अलावा सीट बेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट्स सिस्टम और डिस्ट्रैक्शन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
कार में रोटेटिंग 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा 10.25 इंच का ड्राइवर का डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कार में पावर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल फ्रंट सीट्स मिल रही हैं. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला जिन कार से होगा, उसमें Hyundai Ioniq 5, BMW i4 और Kia EV6 जैसी कार शामिल है.
06:02 PM IST