EV मालिकों के लिए खुशखबरी! MG Motor के डीलरशिप पर मिलेंगे 60 kw के डीसी चार्जर, जानें कैसे
Electric Vehicle Charging Stations: देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना और फंड की व्यवस्था करना जरूरी है. इसी सिलसिले में अदानी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड ने एमजी मोटर्स के साथ करार किया है.
Electric Vehicle Charging Stations: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर सरकार की ओर से कंपनियां भी फोकस कर रही हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को चलाने के लिए देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना और फंड की व्यवस्था करना जरूरी है. इसी सिलसिले में अदानी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड ने एमजी मोटर्स के साथ करार किया है. बता दें कि अदानी टोटल एनर्जीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है अदानी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड. कंपनी अब एमजी मोटर्स की डीलरशिप में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाने की तैयारी कर रही है.
ईवी चार्जिंग इंफ्रा पर बढ़ेगा जोर
अडाणी समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम की एक इकाई चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ये चार्जर होंगे इंस्टॉल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमओयू के तहत एटीईएल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर स्थापित करेगा. एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी ने कहा कि एमजी कार्बन तटस्थता, स्थिरता तथा हरित परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है.
एनर्जी चेंज को तेज करने में अहम भूमिका
एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी. मंगलानी ने कहा कि चार्जिंग आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड और एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह भारत के ऊर्जा बदलाव को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह प्रयास कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में योगदान देगा.
02:03 PM IST