भारत में लॉन्च हुई Benelli TRK 502 और 502X टूरर बाइक, कीमत 5 लाख रुपये से है शुरू
Benelli ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 लॉन्च कर दी है. TRK 502 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए रखी गई है.
Benelli ने भारत में लॉन्च किए दो बाइक, शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (फोटो: Twitter/@BenelliIndia )
Benelli ने भारत में लॉन्च किए दो बाइक, शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (फोटो: Twitter/@BenelliIndia )
Benelli ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 लॉन्च कर दी है. TRK 502 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, बेनेली TRK 502X की एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपए तक है. बेनेली की TRK 502 एडवेंचर टूरर सेगमेंट की एंट्री-लेवल बाइक है जिसे स्टैंडर्ड और ऑफरोड दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बेनेली ने इस नई बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है.
Benelli TRK 502 और TRK 502X के इंजन
बेनेली TRK 502 के दोनों ही वेरिएंट्स में एक जैसा पैरालेल-ट्विन इंजन है. इस इटैलियन कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 में 500cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीएम पर 47 बीएचपी पावर और 6000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस और इसमें हाइड्रोलिकली एक्युएटेड क्लच दिया गया है. TRK 502 में कंपनी ने 20 लीटर का फ्यूल टैंक देने के साथ ही अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. इस बाइक के साथ सामान्य तौर पर 5 साल की वॉरंटी दी गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
60 दिनों बाद शुरू होगी Benelli के इन बाइक्स की डिलिवरी, इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला
बेनेली भारत में अपनी बाइक्स की डिलिवरी 60 दिनों में शुरू करेगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650, सुजुकी वी-स्टॉर्म एक्सटी, एसडब्ल्यूएम सुपरडुअल टी और कावासाकी वर्सेस एक्स-300, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स से होने वाला है.
02:03 PM IST