ट्रेन में आग की अफवाह से मची अफरा-तफरी, चलती गाड़ी से कूदे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने कुचला
Train Accident: सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद अफरा तफरी मच गई. इसके बाद यात्री चलती हुए ट्रेन से कूद गए. तभी बगल की पटरी पर चल रही एक मालगाड़ी के चपेट में आ गए.
Train Accident: झारखंड के लातेहार जिले के कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. बताया गया कि सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े. बगल की पटरी पर चल रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने तीन शवों की बरामदगी की पुष्टि की है। पुलिस ट्रैक की तलाशी कर रही है.अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
Train Accident: ट्रेन में आग लगने का हुआ हल्ला, मृतकों में दो पुरुष और एक महिला
धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजे धनबाद मंडल के कुमण्डीह रेलवे स्टेशन पर घटी है. सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची, किसी ने हल्ला मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है. लोग ट्रेन से कूदने लगे. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है. इनकी पहचान नही हो पाई है. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पुष्कर ने दुर्घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग हताहत हुए हैं.
Train Accident: रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर, स्थानीय स्तर पर हो रहा है घायलों का इलाज
घटना की जानकारी मिलने के बाद बरवाडीह से रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. रेलवे ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
- कामर्शियल कंट्रोल, धनबाद - 0326-2209880
- धनबाद स्टेशन - 8756997647
- डालटनगंज स्टेशन - 79091092320
- बरवाडीह स्टेशन - 7485808559
- कुमण्डीह स्टेशन - 7541813230
- गढ़वा रोड स्टेशन - 7091092319
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ट्रेन दुर्घटना में जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. फिलहाल उस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. दूसरी तरफ स्टेशन में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे तक रूकी रही. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
एजेंसी इनपुट के साथ
11:10 PM IST