TVS ने इन देशों में लॉन्च कर दिया HLX Line का नया मॉडल, 10 साल पूरे होने पर जोड़े कई नए फीचर्स
TVS HLX 150F features, spec: टीवीएस मोटर टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट प्रोडक्ट्स बनाती है और इस सेगमेंट में लीड करती है. कंपनी ने बताया कि TVS HLX Line को अबतक 35 लाख लोगों ने पसंद किया है.
TVS Motor Launched HLX 150F: दुनिया की लीडिंग ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस ने ग्लोबल बाजार में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने HLX Line के 10 साल पूरे होने पर इसी सेगमेंट में एक और बाइक को लॉन्च किया है. बाइक का नाम है TVS HLX 150F. इस बाइक को कंपनी ने अभी ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है. हालांकि भारत में लॉन्च करेगी या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि टीवीएस मोटर टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट प्रोडक्ट्स बनाती है और इस सेगमेंट में लीड करती है. कंपनी ने बताया कि TVS HLX Line को अबतक 35 लाख लोगों ने पसंद किया है.
HLX Line लोगों की ज्यादा पसंद
इस सेगमेंट के अंदर आने वाली बाइक के अबतक 35 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं. कंपनी ने 10 साल पहले इस बाइक को अफ्रीका में लॉन्च किया था और अब ये बाइक 50 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है. इसमें लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया जैसे देश शामिल हैं.
इस बाइक के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने इस सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया है. इस नई बाइक में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सस्पेंशन भी सुपरियर है और पहले से बेहतर स्टायलिंग दी गई है.
TVS HLX 150F में मिलेंगे ये फीचर्स
- Trapezoidal LED हेडलाइट्स, जो बेहतर विजिबिलिटी देती है
- बेहतर ग्रिप के लिए पिलियन हेंडल ग्रिप और रियर लोड कैरियर
- स्टेबिलिटी के लिए ट्यूबलेस टायर
- सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर
- फ्रंट डिस्क ब्रेक
TVS HLX 150F का इंजन स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
इसके अलावा बाइक में नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. इसमें 3 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे और बोल्ड ब्लैक थीम भी मिलेगा. इसके अलावा बाइक में इको-चार्जिंग पोर्ट और नई सीट स्टाइल मिलेगी. वहीं बाइक में इको थ्रस्ट इंजन है, जो IOC टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन बेहतर पावर प्रोवाइ करेगा.
इस मौके पर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेसि़डेंट राहुल नायक ने कहा कि 35 लाख लोगों के पास ये बाइक हमारे लिए खुशी की बात है. TVS HLX 150F को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर हमें बेहद खुशी हो रही है और हम आशा करते हैं कि आगे भी लोगों को ये बाइक खूब पसंद आएगी.
11:50 AM IST