Samsung ला रहा है पहली गेलेक्सी FE वॉच, वर्कआउट ट्रेक करने से लेकर बताएगी हेल्थ अपडेट- एक बार में आ जाएगी पसंद
Samsung smartwatch: सैमसंग ने इंडियन मार्केट में Galaxy watch FE लॉन्च कर दी है. ये कंपनी की Fan Edition की पहली स्मार्टवॉच है. Galaxy watch सीरीज में काफी तगड़े फीचर्स हैं, जो कम कीमत के साथ आती है. इसमें ज्यादातर फीचर्स गैलेक्सी FE स्मार्टफोन की तरह दिए गए हैं. Galaxy watch FE की शुरुआती कीमत $199 (करीब 16,000 रुपये) है
Samsung smartwatch: सैमसंग ने इंडियन मार्केट में Galaxy watch FE लॉन्च कर दी है. ये कंपनी की Fan Edition की पहली स्मार्टवॉच है. Galaxy watch सीरीज में काफी तगड़े फीचर्स हैं, जो कम कीमत के साथ आती है. इसमें ज्यादातर फीचर्स गैलेक्सी FE स्मार्टफोन की तरह दिए गए हैं. जैसे की इर्ररेगुलर नोटिफिकेशन, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और पेर्सनलाइज्ड हार्ट. फिटनेस ट्रैकिंग के साथ आपको इसमें फाइंड माई फोन का फीचर भी मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में.
Galaxy watch FE की कीमत
Galaxy watch FE की शुरुआती कीमत $199 (करीब 16,000 रुपये) है और ये इस गर्मी के अंत में, संभवतः जून में, भारत के साथ ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी. इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले Galaxy watch FE के LTE वर्जन की कीमत $249 (करीब 20,00 रुपये) होगी. तुलना करें तो , गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की कीमत 29,999 रुपये या $329 से शुरू होती है.
Galaxy watch FE स्पेसिफिकेशन
Galaxy watch FE में 2021 के गैलेक्सी वॉच 4 जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं, जिसमें 1.2 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले, Exynos W920 डुअल-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम, 16GB स्टोरेज और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 247mAh की बैटरी शामिल है. स्मार्टवॉच WearOS 4 के ऊपर OneUI Watch 5 पर चलती है. इसमें वन-क्लिक स्ट्रैप डिजाइन है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में NFC, WiFi और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं.
Galaxy watch FE रखेगी आपके सेहत का ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Galaxy watch FE 100 से ज्यादा अलग-अलग वर्कआउट को ट्रैक कर सकती है. नींद की निगरानी कर सकती है और इर्ररेगुलर नोटिफिकेशन, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और पेर्सनलाइज्ड हार्ट जोन जैसी सुविधाओं के जरिए हार्ट बीट को मॉनिटर कर सकती है. इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए सैमसंग के बायोएक्टिव सेंसर का सूट भी शामिल है.
ये वॉच यूजर्स को उनके हेल्थ टार्गेट्स तक पहुँचने में मदद करने के लिए बॉडी स्ट्रक्चर का एनालिसिस और पर्सनल फिटनेस कोचिंग भी प्रदान करती है.
फाइंड माई फोन फीचर से है लैस
यूजर्स Galaxy watch FE के साथ अपने स्मार्टफोन कैमरे को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं, पेमेंट और डिजिटल आईडी के लिए सैमसंग वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं, और वॉच पर फाइंड माई फोन फीचर का यूज करके आसानी से अपने फोन का पता लगा सकते हैं.
इन कलर्स में है ये स्मार्टवॉच
Galaxy watch 4 की तुलना में एक अपग्रेड डिस्प्ले को कवर करने वाला ज्यादा टिकाऊ सफायर क्रिस्टल ग्लास है, जो स्क्रैचेस से प्रोटेक्ट करता है. स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है. वॉच FE तीन कलर्स में 40 mm के साइज में उपलब्ध होगी. जो की ब्लैक, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर में होगी.
06:39 PM IST