Auto Expo 2020: MG मोटर ने पेश की 6 सीटों वाली Marvel X, जानें सबकुछ...
MG Hector का नया रूप इलेक्ट्रिक SUV है. लेकिन, इस बार इसे 5-सीटर नहीं बल्कि 6-सीटर बनाया गया है. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने मार्वल एक्स (Marvel X) के नाम से पेश किया है.
MG Marvel X इलेक्ट्रिक एसयूवी विजन ई-कांसेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है.
MG Marvel X इलेक्ट्रिक एसयूवी विजन ई-कांसेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है.
2020 ऑटो एक्सपो (#AutoExpoOnZee) की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन कई बड़े लॉन्च और प्रोडक्ट देखने को मिले हैं. इस कड़ी में विदेशी कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motors) ने भी इंडियन मार्केट में अपनी पहली SUV हेक्टर का नया वर्जन पेश किया है. MG Hector का नया रूप इलेक्ट्रिक SUV है. लेकिन, इस बार इसे 5-सीटर नहीं बल्कि 6-सीटर बनाया गया है. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने मार्वल एक्स (Marvel X) के नाम से पेश किया है. MG मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया है. एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी विजन ई-कांसेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है.
MG Marvel X इलेक्ट्रिक SUV को दो वर्जन में पेश किया गया है. इसमें से एक रियर व्हील ड्राइव और एक ऑल व्हील ड्राइव वर्जन है. दोनों में ही 52.5 किलोवॉटऑवर की बैटरी लगाई गई है. इसमें 6-सीटों वाला थ्री-रो केबिन दिया जाएगा. दूसरी रो में आर्मरेस्ट्स के साथ कैप्टन सीट्स मिलेंगी. इसके अलावा कार को यूनीक और प्रीमियम फील देने के लिए इसकी स्टाइलिंग में भी बदलाव किए गए हैं.
मिलेंगे ये नए फीचर्स
Marvel X में नई डेटाइम LED रनिंग लाइट्स और हेडलैंप कलस्टर दिया गया है. कार का ग्रिल थोड़ा अलग है, लेकिन हनीकॉम्ब डिजाइन को अभी भी लिया गया है. इसके अलॉय व्हील्स भी नए डिजाइन के हैं. कार का रियर लुक डिफरेंट है और इसमें नए टेललैंप्स, बंपर और एग्जॉस्ट दिए गए हैं. कार साइज के मामले में भी MG Hector से करीब 40mm बड़ी है.
TRENDING NOW
और क्या है SUV में खास
इंटीरियर में आपको कैप्टन सीट्स के अलावा थोड़ा बहुत ही बदलाव मिलेगा. MG मार्वल X में भी 10.4-इंच की टचस्क्रीन मिलेगी. इसमें इंटेलिजेंट पार्किंग असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलार्म, रियल लाइक ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जैसे अन्य बैहतरीन फीचर्स दिए गए है.
#AutoExpoOnZee | #AutoExpo2020 में MG मोटर ने पेश की 6 सीटों वाली
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 5, 2020
MG Hector@MGMotorIn @SwatiKJain @Daanish_Anand @AEMotorShow pic.twitter.com/sUOyJZWn9r
एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV में दो मोटर लगाए गए है, एक 114 बीएचपी तथा दूसरा 70 बीएचपी का पॉवर देता है. एक मोटर सामने में तथा दूसरा पीछे में लगाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एसी चार्जर से 8.5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. फास्ट चार्जर से 80% तक चार्ज सिर्फ 40 मिनट में होता है. पूरा चार्ज होने पर यह 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV आईपी 67 वॉटरप्रूफ बैटरी और एंटी-इंट्रूशन प्रोटेक्शन के साथ अन्य फीचर्स दिए गए हैं. कार को सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से 5 स्टार रेटेड कार है.
03:33 PM IST