महिंद्रा ने Auto Expo 2020 में पेश की सबसे मुफीद कार, 147 किमी का देगी माइलेज
ऑटो एक्सपो 2020 (#AutoExpoOnZee) का पहला दिन काफी शानदार रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 (Compact Suv KUV 100) का इलेक्ट्रिक संस्करण (Electric Version) पेश किया.
यह 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. (Dna)
यह 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. (Dna)
ऑटो एक्सपो 2020 (#AutoExpoOnZee) का पहला दिन काफी शानदार रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 (Compact Suv KUV 100) का इलेक्ट्रिक संस्करण (Electric Version) पेश किया. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम (Fame) योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में इसे पेश किया.
कंपनी का दावा है कि Electric -वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे मुफीद कार है. E-KUV 100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें स्वचालित गियर (Automatic) हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है. यह 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
एक्सपो में कंपनी ने इसके अलावा E-XUV 300 को भी प्रदर्शित किया. यह 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध होगी. इसके अलावा कंपनी ने अपनी एटम (Atom super compact EV) को भी पेश किया जो एक नए जमाने का शहरी परिवहन साधन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं फनस्टर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जिसमें छत को अपनी सुविधा अनुसार लगाने और हटाने का विकल्प है. कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि अपनी ई-वाहन श्रेणी के लिए कंपनी ‘वहनीयता’ के सिद्धांत का पालन करती है.
कंपनी ने ई-वाहन श्रेणी के लिए 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरू में एक शोध-विकास केंद्र भी बना रही है.
आपको बता दें ऑटो एक्सपो 2020 बुधवार से शुरू हुआ है. एक्स्पो मार्ट में देशभर से 102 कम्पनियां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसमें 70 नई गाड़ियों की लॉन्चिंग होनी है. यह एक्सपो 5 से 12 फरवरी तक चलेगा. 7 फरवरी से आम दर्शकों को ऑटो एक्सपो में प्रवेश मिलेगा.
एक्सपो के दूसरे दिन (Auto Expo 2020) में Piaggio ने Aprillia SXR 160 का नया अवतार पेश किया है. कंपनी इस स्कूटर को 2020 के Q3 में लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग अगस्त 2020 से शुरू कर दी जाएगी.
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के डेवलपमेंट पर तेजी से काम चल रहा है. इसे बाद में लॉन्च किया जाएगा. इस स्कूटर का डिजाइन, इंजन और फुल डेवलपमेंट मेड इन इंडिया होगा. यानि सब कुछ भारत में मैन्युफैक्चर और असेंबल होगा.
02:06 PM IST