Auto Stock टॉप स्पीड में दौड़ने को तैयार, ₹238 तक जाएगा भाव; नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें
Auto Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि रॉ मैटीरियल्स की कीमतों की नरमी का असर कंपनी के मार्जिन्स पर देखने को मिलेगा.
Auto Stocks to Buy
Auto Stocks to Buy
Auto Stocks to Buy: कॉमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के स्टॉक में बुधवार (7 फरवरी) को पॉजिटिव शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला. बीते एक साल में करीब 20 फीसदी उछल चुका ये ऑटो शेयर तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद एक बार फिर दौड़ने को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि रॉ मैटीरियल्स की कीमतों की नरमी का असर कंपनी के मार्जिन्स पर देखने को मिलेगा.
Ashok Leyland: ₹238 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 238 रुपये रखा है. 6 फरवरी 2024 को भाव 180 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्जिन में सुधार आया है. वित्त वर्ष 2025 के लिए कॉमर्शियल व्हीकलस इंडस्ट्री का आउटलुक दमदार है. वहीं, नोमुरा ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 211 से बढ़ाकर 223 किया है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अशोक लेलैंड पर 205 के टारगेट के साथ खरीदारी के लिए कहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि रॉ मैटीरियल की कीमतों में नरमी के चलते कंपनी का मार्जिन बेहतर होगा. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (4QFY23) में हाई बेस और आम चुनाव को देखते हुए घरेलू कॉमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड नरम रह सकती है. हालांकि, रॉ मैटीरियल की स्थिर कीमतों, लोअर डिस्काउंटिंग और कॉस्ट-सेविंग इनीशिएटिव्स के चलते अशोक लेलैंड का मार्जिन डबल- डिजिट में बरकरार रहना चाहिए.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने भी 221 के टारगेट के लिए इस दिग्गज ऑटो शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने प्रति शेयर 232 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Ashok Leyland: कैसे रहे Q3 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड को दिसंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 361 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 9,273 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,030 करोड़ रुपये थी.
तीसरी तिमाही के बाद कंपनी पर 1747 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी के डेट इक्विटी रेशियो में भी कमी आई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (Ashok Leyland Q3 EBITDA) इस तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 1114 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल समान तिमाही में ये 797 करोड़ रुपये था. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में कॉर्मशियल गाड़ियों की 1,38,416 यूनिट्स बेचे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:07 PM IST