लॉन्च होने से पहले इस स्कूटर की कीमत से उठा पर्दा, जानें कब आएगा बाजार में
Aprilia: यह मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप से भी जुड़ जाता है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप के माध्यम से, वाहन मालिक अपने फ़ोन पर स्कूटर संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
वर्ष 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित Aprilia Storm 125 स्कूटर. (फोटो साभार - यूट्यूब वीडियो से )
वर्ष 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित Aprilia Storm 125 स्कूटर. (फोटो साभार - यूट्यूब वीडियो से )
इटली की दोपहिया वाहन कंपनी अप्रिलिया अगले महीने भारत में नया स्कूटर Storm 125 को पेश करेगी. इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत भी सामने आ गई है. खबरों के मुताबिक स्टॉर्म 125 की कीमत (दिल्ली एक्सशो रूम) 65000 रुपये होगी. अगर आप इसकी प्री बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको महज 1000 रुपये टोकन मनी के रूप में चुकाना होगा. बता दें कि अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को एसआर 125, टूनो 150 और आरएस 4 150 के साथ 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था.
खबर है कि स्टॉर्म 125 स्कूटर में 125सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर है. यह मोटर 9.6PS की पावर और 9.9Nm का टॉर्क पैदा करता है. सस्पेंशन कर्तव्यों का ख्याल 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक द्वारा किया जाता है. ऑटो एक्सपो में, अप्रिलिया ने स्टॉर्म 125 के लिए दो पेंट विकल्प दिखाए थे- मैट रेड और मैट येलो.
अप्रिलिया स्टॉर्म 125 देश में छोटे और अधिक रुचि दिखाने वाले ग्राहकों पर अपना ध्यान केंद्रित करती है. इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन के साथ स्पोर्टी एक्सेंट, मैट फिनिश के साथ 3 ब्राइट कलर ऑप्शन, 12 इंच एलॉय व्हील और चौड़े ऑफ-रोड टायर मौजूद हैं. आपको बता दें इस स्कूटर को पहले 2018 के अंत तक पेश कर देना था, फिर इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2019 में होने की बात सामने आई और अब मई में इसके आने की बात कही जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV देखें
2019 अप्रिलिया स्टॉर्म 125 सीसी ऑटोमैटिक स्कूटर में 7 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है. स्टॉर्म 125 और एक अन्य स्कूटर SR 125 में सबसे बड़ा अंतर यह है कि एसआर 125 में 14-इंच के पहियों के विपरीत स्टॉर्म 125 में 12 इंच के पहियों को फिर से डिज़ाइन किया है. बाइकदेखो की खबर के मुताबिक, यह स्कूटर मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप से भी जुड़ जाता है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप के माध्यम से, वाहन मालिक अपने फ़ोन पर स्कूटर संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
03:35 PM IST