Aprilia ने भारत में पेश की एक और नई बाइक; जॉन अब्राहम को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कीमत
Aprilia India Brand Ambassador John Abraham: कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है. इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है और 3 प्रोडक्ट को पेश किया है.
Aprilia India Brand Ambassador John Abraham: सुपरबाइक्स और स्पोर्ट्सबाइक बनाने वाली कंपनी अप्रिलिया इंडिया ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है. इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है और 3 प्रोडक्ट को पेश किया है. ये चारों प्रोडक्ट भारत में कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के जरिए आएंगे. कंपनी ने जॉन अब्राहम को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना है और 2024 Range को भारतीय ऑटो बाजार में पेश किया है. बता दें कि जॉन अब्राहम के पास पहले से ही अप्रिलिया की एक बाइक मौजूद है. उनके पास Aprilia RSV4 पहले से है, जिसे वो कई बार चलाते हुए नजर आ चुके हैं.
कंपनी ने पेश की ये 4 बाइक
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में 2024 RSV4, RS660 और Tuono 660 को पेश किया है, जबकि Tuareg 660 ADV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
ये चारों ही बाइक बाजार में कंप्लीट बिल्ड यूनिट के साथ आएंगी और कंपनी के एक्सक्लूसिव मोटोप्लेक्स डीलरशिप से खरीद सकते हैं. हालांकि देश में अभी कंपनी के लिमिटेड आउटलेट्स हैं लेकिन कंपनी बहुत जल्द ही 10 मोटोप्लेक्स डीलरशिप को खोलने की तैयारी कर रही है.
जॉन अब्राहम बनें ब्रांड एंबेसडर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जॉन अब्राहम को ब्रांड एंबेसडर बनाने के फैसले पर कंपनी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है. कंपनी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसे शख्स को ब्रांड एंबेसडर चुना है, जो दिल से इस बाइक का फैन है. कंपनी ने कहा कि जॉन अब्राहम सिर्फ ब्रांड एंबेसडर नहीं है, वो अप्रिलिया के सच्चे फैन हैं और एक ऐसे राइडर हैं, जो अप्रिलिया की इच्छाशक्ति को दिखाते हैं.
जॉन अब्राहम ने इस फैसले पर कहा कि मुझे कंपनी की स्पोर्ट्सबाइक के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने पर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले से ही इस ब्रांड से जुड़ा हुआ हूं और ये ब्रांड पैशन, परफॉर्मेंस और स्टाइल को दिखाता है.
Tuareg 660 ADV की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 18.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा Aprilia RSV4 Factory की कीमत 31.26 लाख रुपए है. RS660 की कीमत 17.74 लाख और Tuono 660 की एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपए है.
10:54 AM IST