Upcoming Bikes: Kawasaki, Aprilia से लेकर Yamaha तक, दिसंबर में लॉन्च हो सकती हैं ये बाइक
Upcoming Bikes in December 2023 in India: दिसंबर में कुछ बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं. इसमें Kawasaki, Aprilia समेत कई कंपनियां शामिल हैं, जो दिसंबर महीने में बाइक लॉन्च करने जा रही हैं.
Upcoming Bikes in December 2023 in India: भारतीय ऑटो बाजार के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए. इसमें टू-व्हीलर, थ्री व्हीलक, 4 व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल भी शामिल है. लेकिन जाते-जाते भी ये साल अभी और प्रोडक्टस के लॉन्चिंग का साक्षी बन सकता है. दिसंबर में कुछ बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं. इसमें Kawasaki, Aprilia समेत कई कंपनियां शामिल हैं, जो दिसंबर महीने में बाइक लॉन्च करने जा रही हैं. अगर आपको भी बाइक खरीदने का शौक है और साल खत्म होने से पहले कोई बाइक खरीदने का प्लान है तो इन बाइक के लिए इंतजार कर सकते हैं.
Aprilia RS 457
इटली की बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Aprilia दिसंबर में अपनी दमदार बाइक को लॉन्च कर सकती है. बाइक का नाम है Aprilia RS 457. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को भारत में हुए Moto GP के दौरान अनवील किया था और अब दिसंबर में ये बाइक लॉन्च हो सकती है. इस बाइक में 457 सीसी का इंजन मिलेगा और ये किसी सुपरबाइक से कम नहीं होगी. बाइक में लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 35 किलोवॉट की पावर जनरेट करेगा.
Kawasaki Eliminator 450
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ये बाइक भी भारत में दिसंबर लास्ट में लॉन्च हो सकती है. इस बाइक में 451 सीसी का इंजन होगा. बता दें कि साल की शुरुआत में ये बाइक ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हुई थी लेकिन अब भारत में लॉन्च हो सकती है. ये एक क्रूजर बाइक होगी. बता दें कि भारत में होने वाले इंडिया बाइक वीक 2023 के दौरान इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है.
Yamaha R3
बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यामाहा भी अपनी एक दमदार और पॉपुलर बाइक Yamaha R3 को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को 15 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में 321 सीसी का पावरफुल ट्विन मोटर इंजन मिलेगा.
Yamaha MT-03
यामाहा अपनी इस सीरीज़ को पहली बार भारत में लॉन्च करेगी. ये बाइक भी दिसंबर में लॉन्च हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है इस बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो सकती है. इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेगा. बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक होगा और इस बाइक का वजन 169 किलोग्राम होगा.
2024 Triumph Tiger 900 GT और Tiger 900 Rally Pro
भारत में 8-9 दिसंबर को इंडिया बाइक वीक का आयोजन होने वाला है. इस दौरान कंपनी अपने अपडेटेड 2024 Triumph Tiger 900 GT और Tiger 900 Rally Pro को लॉन्च कर सकती है. इन दोनों बाइक में 900 सीसी का इंजन मिलेगा और फ्यूल टैंक 20 लीटर का होगा.
10:47 AM IST