आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दिया ओपेन चैलेंज, जीतने वाले को मिलेगी महिंद्रा की मॉडल कार
जानेमाने कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को एक मजेदार टास्क दिया है, जिसमें उन्होंने विजेता को महिंद्रा की मॉडल कार देने का ऐलान किया है.
आनंद महिंद्रा ने इस फोटो का कैप्शन लिखने का चैलेंज दिया है. साथ में है विजेता को मिलने वाली मॉडल कार.
आनंद महिंद्रा ने इस फोटो का कैप्शन लिखने का चैलेंज दिया है. साथ में है विजेता को मिलने वाली मॉडल कार.
जानेमाने कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को एक मजेदार टास्क दिया है, जिसमें उन्होंने विजेता को महिंद्रा की मॉडल कार देने का ऐलान किया है. उनके इस चैलेंज को लोगों ने बढ़चढ़ कर एक्सेप्ट भी किया और उनके ट्वीट पर 6 घंटे के अंदर 4200 से अधिक जवाब आ गए.
रोचक बात ये है कि जब इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए खुद आनंद महिंद्रा की पत्नी ने अपना जवाब दिया, तो उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ तो की, लेकिन उन्हें 'रिलेटेड पार्टी' बताते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने से रोक दिया.
दरअसल आनंद महिंद्रा ने शनिवार को एक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, 'जब ये तस्वीर मेरे व्हाट्सऐप वंडरबॉक्स में आई, तो इसका एक बढ़िया कैप्शन सोचने में मैंने एक असफल कोशिश की. मैं हार स्वीकार करता हूं और इसके प्रतियोगिता के लिए शुरू करता हूं. जीतने वाले दो कैप्शन को महिंद्रा के कलेक्शन से डाई-कास्ट मॉडल कार मिलेंगी.' उन्होंने ट्वीट के साथ मॉडल कार की तस्वीर भी पोस्ट.
TRENDING NOW
जिस तस्वीर का कैप्शन लिखना है, इसमें एक व्यक्ति सिर पर एक पहिए की ट्रॉली गाड़ी रखकर साइकिल चला रहा है. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'शब्दों की जानकार मेरी पत्नी की इंट्री है- He’s head-over-wheels in love..(प्यार में लट्टू हो जाना), लेकिन वो एक 'रिलेटेड पार्टी' है इसलिए प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती हैं.' आनंद महिंद्रा के इस चैलेंज को बड़ी संख्या में लोगों ने स्वीकार किया और थोड़ी ही देर में कमेंट की भरमार लग गई. अब सभी को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है.
07:13 PM IST