क्या ₹700 में मिल जाएगी Mahindra Thar? नोएडा के इस बच्चे के सवाल पर आनंद महिंद्रा ने दिया ये प्यारा जवाब
Anand Mahindra Reacts on Viral Video: एक बच्चा अपने पापा से Mahindra Thar खरीदने की बात कर रहा है लेकिन अपने पापा को मात्र 700 रुपए में थार खरीदने की बात कर रहा है.
Anand Mahindra Reacts on Viral Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार और पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी Mahindra Thar का कौन दीवाना नहीं है. ये ऐसी कार है कि जब से आई है, तभी से लोग इसकी परफॉर्मेंस को लेकर दीवाने रहते हैं लेकिन नोएडा के एक छोटा बच्चा भी है, जिसे Mahindra Thar खरीदनी है और वो भी मात्र 700 रुपए में. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्चा अपने पापा से Mahindra Thar खरीदने की बात कर रहा है लेकिन अपने पापा को मात्र 700 रुपए में थार खरीदने की बात कर रहा है. इस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बढ़िया जवाब तो दिया लेकिन साथ में दिवालिया होने की भी बात कही. यहां जानें कि ये पूरा मामला क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट किया. पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मेरी मित्र सोनी तारापोरवाला ने मुझे ये वीडियो भेजी है और कहा कि मुझे चीकू से प्यार है. आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि मुझे भी चीकू से प्यार है, इसलिए मैंने चीकू के इंस्टाग्राम हैंडल को थोड़ा देखा और उसकी वीडियो देखी.
My friend @soonitara sent me this saying “I love Cheeku!” So I watched some of his posts on Insta (@cheekuthenoidakid) and now I love him too. My only problem is that if we validated his claim & sold the Thar for 700 bucks, we’d be bankrupt pretty soon…😀 pic.twitter.com/j49jbP9PW4
— anand mahindra (@anandmahindra) December 24, 2023
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि मेरी एक मात्र परेशानी ये है कि अगर इस बच्चे का दावा मान लिया जाए और 700 रुपए में महिंद्रा थार बेच दी जाए तो हम फिर बहुत जल्दी दिवालिया हो जाएंगे. अब बच्चे ने ऐसा क्या कह दिया है कि आनंद महिंद्रा का ये जवाब देना पड़ा, आइए जान लेते हैं.
वायरल वीडियो में बच्चे ने कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चीकू नाम का एक बच्चा अपने पिता से थार खरीदने की बात कर रहा है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि वो अपने पिताजी से Mahindra Thar को मात्र 700 रुपए में खरीदने की बात कर रहा है. बच्चा कह रहा है कि Thar और XUV700 एक ही कार है और इसे 700 रुपए में खरीदा जा सकता है.
यूजर्स ने दिए बेहतरीन रिएक्शन
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर काफी यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट किया कि जब ये बच्चा 18 साल का हो जाए तो इसे एक Mahindra Thar गिफ्ट की जा सकती है. इसके अलावा कई यूजर्स ने भी इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आनंद महिंद्रा के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
10:00 AM IST