Published: 7:20 PM, Oct 23, 2023 | Updated: 7:22 PM, Oct 23, 2023
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है- 'IIT बॉम्बे के बच्चों ने एक बार फिर हमें गर्व महसूस कराया है. उन्होंने दुनिया में पहली बार फुल साइज व्हील वाली डायमंड फ्रेम फोल्डेबल साइकिल बनाई है. इसने ना सिर्फ इसे बाकी फोल्डेबल बाइक से 35 फीसदी तक बेहतर बनाया है, बल्कि मीडियम से लेकर हाई स्पीड तक में इसकी वजह से साइकिल स्टेबल रहती है.'