TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा रेंज के साथ हुआ लॉन्च, 140KM तक कर सकेंगे सफर, जानें कीमत
2022 TVS iQube elecric scooter: टीवीएस मोटर ने स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किया है. कीमत हालांकि दो वेरिएंट की बताई है. तीसरे वेरिएंट को आप 999 रुपये में रिजर्व या प्री-बुक करा सकते हैं.
2022 TVS iQube elecric scooter: टीवीएस मोटर ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को ज्यादा रेंज के साथ बुधवार को लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर में आप फुल चार्ज में 100-140 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. कंपनी ने इस नए स्कूटर को कस्टमर के च्वॉइस के मुताबिक चुनने का मौका दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किया है.
तीन वेरिएंट में है स्कूटर
TVS iQube: इस वेरिएंट में 5 इंच ऑल कलर टीएफटी स्क्रीन है. फुल चार्ज में इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है. टीवीएस आईक्यूब स्कूटर को आप नए शाइनिंग रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 98,564 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत 1,11,663 रुपये है.
TVS iQube S: इस वेरिएंट में भी स्कूटर की फुल चार्ज में रेंज 100 किलोमीटर है. इस स्कूटर में HMI इंटरैक्शन के साथ 7 इंच ऑल कलर टीएफटी डैशबोर्ड लगा है. यह स्कूटर चार नए कलर में उपलब्ध है. टीवीएस आईक्यूब एस स्कूटर को आप नए कलर मर्करी ग्रे, कॉपर ब्रॉन्ज, मिंट ब्लू और ल्यूसिड येलो कलर में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत 1,19,663 रुपये है.
TRENDING NOW
TVS iQube ST: इस वेरिएंट की रेंज 140 किलोमीटर है. इसमें 7 इंच ऑल कलर टीएफटी डैशबोर्ड है. सीट के नीचे दो हेलमेट आराम से आ जाते हैं. इस वेरिएंट को नए कलर स्टारलाइट ब्लू, कोरल सैंड, कॉपर ब्रॉन्ज मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट कलर में भी खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट को आप 999 रुपये में प्री-बुक या रिजर्व करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST