Donald Trump ने दिया चीन को जबरदस्त झटका, 300 अरब डॉलर के सामानों पर लगाया इतना एक्स्ट्रा टैरिफ
US-CHINA: ट्रंप ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि नया शुल्क 1 सितंबर से प्रभावी होगा. यह 250 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर पहले से लगे 25 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है.
यह टैरिफ चीन के सामानों पर पहले से लगे 25 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है. (रॉयटर्स)
यह टैरिफ चीन के सामानों पर पहले से लगे 25 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है. (रॉयटर्स)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब चीन के लिये बदलने का समय आ गया है. ट्रंप ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि नया शुल्क 1 सितंबर से प्रभावी होगा. यह 250 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर पहले से लगे 25 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई सालों से चीन सैकड़ों अरब डॉलर यहां से ले जा रहा है. हमने चीन का पुनर्निर्माण किया है. अत: अब समय है कि हम चीजों को बदले. यदि वे हमारे साथ व्यापार नहीं करना चाहते हैं, मेरे लिये यह ठीक ही रहेगा. इससे हमारा काफी पैसा बचेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने देश में बिक रहे 300 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर टैरिफ लगाया है. वे अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करते हैं और यहां से पैसा ले जाते हैं.’’
...during the talks the U.S. will start, on September 1st, putting a small additional Tariff of 10% on the remaining 300 Billion Dollars of goods and products coming from China into our Country. This does not include the 250 Billion Dollars already Tariffed at 25%...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 1, 2019
ट्रंप ने कहा, ‘‘इसी कारण अब हम उनसे अरबों डॉलर वसूल रहे हैं. वास्तव में बिल्कुल भी महंगाई नहीं है. इससे हमारे उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ रहा है बल्कि चीन इसका भुगतान कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब क्या हुआ है कि बहुत सारी कंपनियां चीन से बाहर जा रही हैं, ताकि वे शुल्क से बच सकें. बुधवार के वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, चीन के लिये यह बुरा दौर है, पिछले 27 साल में सबसे बुरा. हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहता.’’
...We look forward to continuing our positive dialogue with China on a comprehensive Trade Deal, and feel that the future between our two countries will be a very bright one!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन के शंघाई से लौटने के बाद ट्रंप ने यह घोषणा की. ट्रंप ने कहा, जब वे लौटे तो उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है और सितंबर की शुरुआत में फिर से बैठक होगी. मैंने कहा, ‘‘ठीक है. लेकिन इस बीच के समय में जब तक समझौता नहीं हो जाता है, हम उनसे टैरिफ वसूलने वाले हैं.’’
(इनपुट एजेंसी से)
02:49 PM IST