कम हो लगा है ट्रेड वॉर का असर, चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगी ज्यादा ड्यूटी हटाई
चीन ने कहा कि अमेरिका के कुछ सामानों के आयात पर प्रस्तावित 10 फीसदी और 5 फीसदी के अतिरिक्त शुल्क को टाला जाएगा.
अमेरिका और चीन, दोनों देशों ने 21 महीने से जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले चरण का समझौता करने की घोषणा की है. (फाइल फोटो)
अमेरिका और चीन, दोनों देशों ने 21 महीने से जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले चरण का समझौता करने की घोषणा की है. (फाइल फोटो)
अमेरिका (America) और चीन (China) में बीच सुधर संबंधों का असर दिखाई देने लगा है. दोनों देश ट्रेड वॉर (Trade War) का खत्म करने पर सहमत हो गए हैं और अब सामानों पर लगाई ज्यादा ड्यूटी (Tariff) को धीरे-धीरे वापस लिया जा रहा है. चीन ने अमेरिका के सामानों पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को टाल दिया है. ये शुल्क आज 15 दिसंबर से लागू होने वाले थे.
चीन ने कहा कि अमेरिका के कुछ सामानों के आयात पर प्रस्तावित 10 फीसदी और 5 फीसदी के अतिरिक्त शुल्क को टाला जाएगा. इसके साथ ही अमेरिका निर्मित वाहनों तथा कलपुर्जों पर से भी अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा.
अमेरिका और चीन के बीच शुक्रवार को व्यापार सौदे के पहले चरण पर सहमति बनने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चीन के आयात पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को टालने की घोषणा की थी. अमेरिका का प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क भी 15 दिसंबर से प्रभावी होने वाला था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि अमेरिका और चीन, दोनों देशों ने 21 महीने से जारी व्यापार युद्ध (US-China Trade War) को समाप्त करने की दिशा में पहले चरण का समझौता करने की घोषणा की है.
11:58 AM IST