जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए Twitter लॉन्च करेगा Video App, खुद एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
ट्विटर जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए वीडियो ऐप (Video App) लॉन्च करने की तैयारी में है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने खुद ही इस खबर की जानकारी दी है.
एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से खरीदे जाने के बाद पिछले कुछ समय में ट्विटर (Twitter) में एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि ट्विटर जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए वीडियो ऐप (Video App) लॉन्च करने की तैयारी में है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने खुद ही इस खबर की जानकारी दी है. दरअसल, एलन मस्क को एक यूजर ने ट्विटर वीडियो ऐप के बारे में सुझाव दिया था, जिस पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा-'यह आ रहा है.'
ट्विटर पर एलन मस्क को एक यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा- 'हमें दरअसल स्मार्ट टीवी के लिए एक ट्विटर वीडियो ऐप की जरूरत है, मैं ट्विटर पर एक घंटे का वीडियो नहीं देख रहा हूं.' उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा यह आ रहा है (It's coming), जिसके बाद से अब ट्विटर यूजर्स इस नए फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्विटर पर एलन मस्क का एक इंटरव्यू पब्लिश हुआ था, जो उन्होंने Zuby Podcast को दिया था. इस इंटरव्यू में एलन मस्क से भविष्य के बारे में बातें की गईं. इंसानों का भविष्य, सोशल मीडिया, फ्री स्पीच, एलियन, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस, न्यूरालिंक, फादरहुड समेत तमाम चीजों पर बात की गई है. उस इंटरव्यू पर डायरेक्टर और लेखक S-M Robinson ने रिप्लाई करते हुए ट्विटर वीडियो ऐप का सुझाव दिया, जिस पर एलन मस्क ने लिखा 'यह आ रहा है.'
It’s coming
— Elon Musk (@elonmusk) June 17, 2023
ट्विटर में किए जा चुके हैं कई बदलाव
TRENDING NOW
ट्विटर को खरीदने के बाद सबसे पहले एलन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर बड़ा बदलाव करते हुए उसे पेड सर्विस बनाया. मस्क ने ट्विटर पर वेरिफाइड यूजर्स को 2 घंटे का वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी दी थी. इसके तहत 8 जीबी तक का वीडियो अपलोड किया जा सकता है. यह सीमा पहले 1 घंटे की थी, जिसके तहत 2 जीबी तक का वीडियो अपलोड किया जा सकता था.
जल्द ही क्रिएटर्स को मिलेगा विज्ञापनों से पैसा
एलन मस्क ये भी कह चुके हैं कि ट्विटर जल्द ही क्रिएटर्स को विज्ञापनों के लिए करीब 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा. शनिवार को ट्वीट करते हुए एलन मस्क ने कहा था कि कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के कमेंट्स में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा.
10:01 AM IST