Salman Rushdie वेंटिलेटर पर, एक आंख खोने की आशंका, चाकू से हुआ था हमला, लिवर भी हो गया डैमेज
Salman Rushdie Update: चाकू से हमले के बाद उनका लीवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उनके एजेंट ने यह जानकारी दी और कहा कि खबर अच्छी नहीं है.
Salman Rushdie Update: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) वेंटिलेटर पर हैं. उनकी एक आंख खोने की आशंका है. चाकू से हमले (attack on Salman Rushdie in New york) के बाद उनका लीवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उनके एजेंट ने यह जानकारी दी और कहा कि खबर अच्छी नहीं है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) ने बताया कि रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली के मुताबिक, लेखक वेंटिलेटर पर हैं और बात नहीं कर सकते हैं. वायली ने एक बयान में कहा कि खबर अच्छी नहीं है. सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें टूट गई हैं और उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया है.
हमलावर का नाम हादी मटर
खबर के मुताबिक, मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी (Salman Rushdie) को द सैटेनिक वर्सेज लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था. उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था. न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने शुक्रवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि फेयरव्यू, न्यूजर्सी के हादी मटर (24) की पहचान उस संदिग्ध के रूप में हुई है, जिसने रुश्दी को चाकू मारा था.
सर्जरी से गुजरना पड़ा
रुश्दी (75) जब चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर थे, तभी उनकी गर्दन पर चाकू (attack on Salman Rushdie in New york) घोंपा गया था. चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन दक्षिण-पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में चौटौक्वा झील पर एक गैर-लाभकारी समुदाय है, जहां नौ सप्ताह के सीजन के दौरान किसी भी दिन लगभग 7,500 लोग निवास करते हैं. स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने तक रुश्दी (Salman Rushdie) का वहां कार्यक्रम में मौजूद, एक डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया. लेखक को तब एक स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया और स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर हुए हमले के कई घंटे बाद शाम लगभग पांच बजे उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ था
मटर की राष्ट्रीयता के बारे में एक सवाल के जवाब में स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि मुझे अब तक इसकी जानकारी नहीं है. स्टैनिजेव्स्की ने कहा, हम एक अपडेट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी विभिन्न वस्तुओं के लिए तलाशी वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं. घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ था जिसमें इलेक्ट्रिक डिवाइस भी थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल, यह माना जा रहा है कि संदिग्ध ने अकेले घटना को अंजाम दिया था. स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि हमले (attack on Salman Rushdie in New york) का मकसद निर्धारित करने के लिए हम एफबीआई, शेरिफ कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं. रुश्दी (Salman Rushdie) चौटाउक्वा में एक विशेष कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे.
11:01 AM IST