अब New York में भी धूमधाम से मनेगी Diwali, न्यूयॉर्क शहर के Mayor Eric Adams ने स्कूलों में की छुट्टी की घोषणा
न्यूयॉर्क में दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी. इसको लेकर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने दिवाली पर छुट्टी की घोषणा की है. ऐसे में रोशनी का ये त्योहार परिवार के बच्चे और बुजुर्ग मिलजुलकर मना पाएंगे.
Image- Pixabay
Image- Pixabay
अब न्यूयॉर्क शहर (New York City) में भी धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स (New York City Mayor Eric Adams) ने शहर के दक्षिण एशियाई, इंडो-कैरिबियन, हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों का सम्मान करने के उद्देश्य से आधिकारिक तौर पर दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी (Holiday in Schools on Diwali in New York City) की घोषणा की है. बता दें कि न्यूयॉर्क के हजारों निवासी हर साल दिवाली मनाते हैं. अब इस त्योहार पर बच्चों को स्कूल से एक दिन की छुट्टी मिलेगी. ऐसे में रोशनी का ये त्योहार परिवार के बच्चे और बुजुर्ग मिलजुलकर मना पाएंगे.
एडम्स ने ट्विटर पर कहा, 'दिवाली को स्कूल में छुट्टी बनाने की लड़ाई में विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार और समुदाय के नेताओं के साथ खड़े होने पर मुझे बहुत गर्व है. मुझे पता है कि इसके लिए अभी समय है लेकिन शुभ दिवाली!' मेयर एरिक ने कहा, कि आप कहां से आए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि न्यूयॉर्क सभी के लिए है. बता दें कि मेयर की ये घोषणा न्यूयॉर्क राज्य विधायिका द्वारा 9 जून को शहर में दिवाली पर स्कूल की छुट्टी करने के लिए एक विधेयक पारित करने के बाद आई है.
बता दें कि न्यूयॉर्क में कई परिवार रोश हशाना, योम किप्पुर और क्रिसमस जैसी मौजूदा छुट्टियों के साथ-साथ कई प्रमुख धार्मिक या सांस्कृतिक समारोहों के उपलक्ष्य में शहर में छुट्टी की मांग कर रहे थे. 2021 और 2022 में कानून पारित करने के पहले के दो प्रयास सफल नहीं हुए थे. हालांकि, अभी गवर्नर कैथी होचुल ने अभी भी इसे कानून बनाने के लिए विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. बिल पर हस्ताक्षर के बाद इसे हॉलिडे कैलेंडर में शामिल किया जाएगा.
TRENDING NOW
अनुमान है कि अब इन समुदायों के लगभग 200,000 छात्र स्कूल से मुक्त होकर अपने तरीके से रोशनी का त्योहार मना सकेंगे. 2023 में, दिवाली रविवार, 12 नवंबर को मनाई जाएगी, इसलिए 2024 में पहली बार स्कूल से एक दिन की छुट्टी होगी. न्यूयॉर्क शिक्षा विभाग ने कहा कि 2023-24 स्कूल कैलेंडर के दौरान चार नए दिनों की छुट्टी होगी, इसमें 1 अप्रैल, ईस्टर के अगले दिन, 29 और 30 अप्रैल, फसह के दो दिन और 17 जून को ईद शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:58 AM IST