IT रिफंड : आप भी जान सकते हैं अपना स्टेटस, ऐसे करें चेक
अगर आप अपना आईटी (IT) रिफंड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसकी एक आसान तरीका है. आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क द्वारा रिफंड की स्थिति पर आनलाइन प्रदान की जाने वाली सेवा के जरिये आप भी अपना रिफंड चेक कर सकते हैं.
2001-02 के बाद से PAN के आधार पर रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है. (PTI)
2001-02 के बाद से PAN के आधार पर रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है. (PTI)