महंगाई की मार से टूटा पाकिस्तान, भारत से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है गेहूं और आटा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं का सरकारी भाव बढ़ाकर 1,375 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति मन (40 किलो) कर दिया गया है और 20 किलो आटे का भाव 808 रुपये हो गया है.
पाकिस्तान में खुले बाजार में गेहूं के भाव 1,390 रुपये से लेकर 1,430 रुपये प्रति मन के बीच उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जबकि आटे का औसत मूल्य 790 रुपये प्रति 20 किलो है.
पाकिस्तान में खुले बाजार में गेहूं के भाव 1,390 रुपये से लेकर 1,430 रुपये प्रति मन के बीच उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जबकि आटे का औसत मूल्य 790 रुपये प्रति 20 किलो है.
माली संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई सुरसा के मुंह की तरह लगातार बढ़ रही है. यहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. आलम यह है कि पाकिस्तान में महंगाई ने पिछले 1 दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दूध और सब्जी तो आसमान छू ही रही थीं अब गेहूं और आटे के दामों में भी आग लगी हुई है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं का सरकारी भाव बढ़ाकर 1,375 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति मन (40 किलो) कर दिया गया है और 20 किलो आटे का भाव 808 रुपये हो गया है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं और आटे के सरकारी भाव में इजाफे को प्रधानमंत्री आवास में हुई एक हाई लेवल बैठक में मंजूरी दी गई. पंजाब कैबिनेट द्वारा इस नए भाव को अगले सप्ताह मंजूरी दी जा सकती है जबकि सरकार ईद के त्योहार के बाद आटा मिलों को नए दरों पर गेहूं मुहैया करेगी.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बैठक के दौरान पंजाब के उद्योग सचिव गेहूं का समर्थन मूल्य 1,300 रुपये प्रति मन बनाए रखने के प्रस्ताव के पक्ष में आंकड़े दे रहे थे क्योंकि वह अपने इस दावे की पुष्टि नहीं कर पाए कि इससे रोटी और नान की कीमतें 1-1 रुपये बढ़ जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब के मुख्य सचिव युसुफ नसीम खोखर ने कहा कि गेहूं का भाव 1,300 रुपये प्रति मन सही नहीं है क्योंकि इससे काफी राहत देने करने की जरूरत होगी और इससे तस्करी को भी बढ़ावा मिलेगा लिहाजा, 1,375 रुपये प्रति मन उचित भाव है. बैठक में शामिल अधिकारियों को यह भी बताया गया कि खुले बाजार में गेहूं के भाव 1,390 रुपये से लेकर 1,430 रुपये प्रति मन के बीच उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जबकि आटे का औसत मूल्य 790 रुपये प्रति 20 किलो है.
बता दें कि भारत में सरकारी एजेंसियों ने फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,840 रुपये प्रति क्विंटल (100 किलो) पर किसानों से खरीदा है. वहीं, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने दो अगस्त 2019 को जारी टेंडर नोटिस में ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (ओएमएमएस) के तहत गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस 2,080 रुपये प्रति क्विंटल रखा है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा
पिछले दिनों पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल में 5.15 रुपये और डीजल में 5.65 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था. अब यहां पेट्रोल 117.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 135.72 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. केरोसीन के दाम 5.38 रुपये और हल्का डीजल 8.90 रुपए बढ़कर 103.84 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गैस सिलेंडर की कीमत की एक हजार रुपये से ऊपर जा चुकी है.
08:41 AM IST