जानिये Google के को-फाउंडर स्कॉट हसन क्यों हैं सुर्खियों में, इस वजह से मामला है गरम
Scott Hasan : हसन की पत्नी का उन पर आरोप है कि दोनों के बीच चल रही तलाक की प्रोसिडिंग के बीच उनके पति ने अपने रोबोटिक स्टार्टअप को जानबूझकर एक 'फायर सेल' (जहां भारी छूट पर चीजों की ब्रिकी की जाती है) में बेच दिया है.
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रेन (Sergey Brin) भी हैं. (रॉयटर्स)
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रेन (Sergey Brin) भी हैं. (रॉयटर्स)
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) के एक को-फाउंडर स्कॉट हसन और उनकी पत्नी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. आप सभी गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रेन (Sergey Brin) के बारे में जानते हैं जिन्होंने सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के लिए गूगल और इसकी मूल कंपनी एल्फाबेट दोनों के सीईओ (CEO) के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त किया. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, तीसरे सह-संस्थापक के तौर पर स्कॉट हसन (Scott Hasan) वैसे तो लगभग भुलाए जा चुके हैं, लेकिन आजकल वह सुर्खियों में हैं, बहरहाल उनके खबरों में रहने की यह वजह कुछ ठीक नहीं है.
हसन की पत्नी का उन पर आरोप है कि दोनों के बीच चल रही तलाक की प्रोसिडिंग के बीच उनके पति ने अपने रोबोटिक स्टार्टअप को जानबूझकर एक 'फायर सेल' (जहां भारी छूट पर चीजों की ब्रिकी की जाती है) में बेच दिया है. फोर्ब्स (Forbs) की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलावेयर में दर्ज एक शिकायत में एलिसन हुआन ने कहा है कि उनके पति जो टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ हैं, ने कंपनी की मूल संपत्ति को चार लाख डॉलर के 'न बेचे जाने योग्य' मूल्य पर डेनमार्क स्थित कंपनी ब्लू ओशन को बेच दिया है.
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कंपनी की मूल पोर्टफोलियो, कुल संपत्ति और इसकी लाइसेंसिंग क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक कीमत में बेचा जाना चाहिए था. पति और पत्नी के बीच फिलहाल इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी शादी साल 2001 में हुई थी और साल 2015 में कैलीफोर्निया में इनके बीच तलाक की प्रोसिडिंग शुरू हुई जिसे अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. रिपोर्ट कहता है कि इस कंपनी में एलिसन ने भी पैसे लगाए थे और इसके चलते कंपनी के एक हिस्सेदार के रूप में वह हसन पर मुकदमा करने के योग्य हैं.
04:35 PM IST