2019 में Google पर सर्च किया किसका नाम? कौन सा मुद्दा रहा हिट? यहां देखें पूरी लिस्ट
साल 2019 खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बकाया है. आज हम आपको बताते हैं कि इस पूरे साल देश के इंटरनेट यूजर्स ने गूगूल (Google Search) पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है. साल 2019 में जिन पर्सनैलिटी को सबसे ज्यादा सर्च किया, उनमें पहला नाम वायुसेना के अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan) का है.
इस साल इन टॉपिक्स को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च (Screenshot from google videos)
इस साल इन टॉपिक्स को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च (Screenshot from google videos)
Google Year In Search 2019: साल 2019 खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बकाया है. आज हम आपको बताते हैं कि इस पूरे साल देश के इंटरनेट यूजर्स ने गूगूल (Google Search) पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है. साल 2019 में जिन पर्सनैलिटी को सबसे ज्यादा सर्च किया, उनमें पहला नाम वायुसेना के अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan) का है. उसके बाद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), युवराज सिंह, आनंद कुमार, विकी कौशल, रिषभ पंत और रानू मंडल (Ranu mondal) जैसे नाम शामिल हैं.
इन घटनाओं को किया सबसे ज्यादा सर्च
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएन.कॉम के मुताबिक, पर्सनैलिटी के अलावा साल 2019 घटानाओं से भरा रहा है. इस साल कई घटनाएं और कार्यक्रम हुए हैं, जिनको गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है. इसमें क्रिकेट विश्वकप (Worldcup), लोकसभा चुनाव (Loksabha election), चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2), कबीर सिंह (Kabir Singh) और आर्टिकल 370 (Article 370) भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.
ये मूवी रहीं टॉप 10 में शामिल
इसके अलावा अगर मूवी की बात करें तो साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली मूवी कबीर सिंह (Kabir singh) हैं. इसके बाद एविएंजर एंडमेम, जोकर, कैप्टन मार्वल, सुपर 30 और मिशन मंगल का नाम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन सवालों के किया सबसे ज्यादा सर्च
सवालों की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया कि आर्टिकल 370 क्या है? इसके अलावा एक्जिट पोल क्या है?, ब्लैक होल क्या है? इन सभी सवालों को साल 2019 में टॉप 10 में जगह मिली है.
साल 2019 के टॉप 10 गाने
गानों की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा सर्च ले फोटो ले गाने के किया गया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर तेरी मेरी कहानी गाने को सर्च किया गया है. वहीं, तेरी प्यारी-प्यारी दो आंखें और वास्ते भी इस लिस्ट में शामिल है.
इन न्यूज ने बनाई टॉप 10 में जगह
इस साल सबसे ज्यादा जिस न्यूज को सर्च किया गया है उसमें लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट, चंद्रयान 2, आर्टिकल 370 पीएम किसान योजना और माहराष्ट्र असेंबिली इलेक्शन शामिल हैं.
12:39 PM IST